Move to Jagran APP

जमीन के विवाद को लेकर रिटायर्ड महिला मेजर ने कर्नल भाई पर दर्ज कराया मुकदमा

जमीनी विवाद को लेकर दमुवाढूंगा में सैन्य अफसर परिवार के बीच घमासान हो गया। रिटायर्ड महिला मेजर ने अपने भाई व साथियों पर मारपीट व धमकी देने के साथ ही छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 20 Nov 2019 09:04 AM (IST)
Hero Image
जमीन के विवाद को लेकर रिटायर्ड महिला मेजर ने कर्नल भाई पर दर्ज कराया मुकदमा
हल्द्वानी, जेएनएन : जमीन के विवाद को लेकर दमुवाढूंगा में सैन्य अफसर परिवार के बीच घमासान हो गया। रिटायर्ड महिला मेजर ने अपने भाई व साथियों पर मारपीट व धमकी देने के साथ ही छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला अफसर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपों की जांच शुरू कर दी है।

मूल रूप से दिल्ली के जनकपुर में  रहने वाली रिटायर्ड महिला मेजर का मायका दमुवाढूंगा में है। महिला के मुताबिक उनके पिता ने उन्हें अपनी जमीन में से 3850 वर्ग फीट प्लाट दान में दिया था। 14 नवंबर को वह प्लाट में निर्माण के लिए नक्शा बनाने आई तो भाई के ठेकेदार ने साथियों संग मिलकर मारपीट व अभद्रता की। सोमवार को महिला अफसर को पता चला कि कर्नल भाई व भाभी कुछ लोगों के साथ उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। भाई-भाभी के साथ ही महावीर सिंह, अक्षय तिवाड़ी व सतवंत सिंह नरूला आदि 20 से 25 लोग प्लाट पर पहुंचे हुए थे।

आरोप है कि विरोध करने पर इन सभी ने मिलकर रिटायर्ड मेजर और उसके पति के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकियां दीं। महिला अफसर ने खुद के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाते हुए सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की शिकायत की है। काठगोदाम चौकी प्रभारी दान सिंह मेहता ने बताया कि रिटायर्ड महिला मेजर की शिकायत पर आरोपितों के विरुद्ध धारा 323, 504, 506, 354 व 447 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें : पत्नी की हत्या के हाईप्रोफाइल मामले में रुड़की निवासी हाईकोर्ट के चर्चित अधिवक्ता दोषी करार

यह भी पढ़ें : छात्रवृत्ति घोटाला मामले में सहारनपुर की कृष्णा आइटीआइ का चेयरमैन गिरफ्तार 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।