डेंगू के 'डंक' से सिस्टम 'मलेरिया ग्रस्त', अफसरों की लापरवाही से बढ़ रहा खतरा; पानी जमा मिलने पर जुर्माना
हल्द्वानी में जगह-जगह जमा हो रहा है और फिर मच्छरों की नस्ल विकसित कर रहा है। जलभराव की वजह से डेंगू को खुला आमंत्रण है। नैनीताल जिले में अब तक 67 लोग डेंगू के डंक से पस्त हो चुके हैं लेकिन लगता है सिस्टम मलेरिया ग्रस्त है।घरों में जमा पानी में डेंगू मच्छर का लार्वा मिलने की स्थिति में दो हजार रुपये जुर्माना लगाने का आदेश जारी कर दिया गया।
By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Tue, 22 Aug 2023 09:59 AM (IST)
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: उत्तराखंड में भारी वर्षा का क्रम बना हुआ है। शहर में जगह-जगह जमा हो रहा है और फिर मच्छरों की नस्ल विकसित कर रहा है। जलभराव की वजह से डेंगू को खुला आमंत्रण है। नैनीताल जिले में अब तक 67 लोग डेंगू के डंक से पस्त हो चुके हैं, लेकिन लगता है सिस्टम 'मलेरिया ग्रस्त' है।
जमा पानी में डेंगू मच्छर का लार्वा मिलने पर दो हजार का जुर्माना
घरों में जमा पानी में डेंगू मच्छर का लार्वा मिलने की स्थिति में दो हजार रुपये जुर्माना लगाने का आदेश जारी कर दिया गया, लेकिन हल्द्वानी शहर को लेकर अफसर बेखबर हैं। यह आदेश नगर निगम का है। फागिंग कई जगह कराई गई, पर अब न तो ऐसे इलाकों की ओर ध्यान दिया जा रहा है, जहां पानी जमा है और न ही मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचाव को लेकर संजीदगी दिख रही है।
बीमारियों का कारण बन रहे मच्छर
हल्द्वानी को गेटवे आफ कुमाऊं कहा जाता है। यहां की सड़कें बदतर हालत में हैं। लगभग हर लिंक मार्ग पर बड़े गड्ढे बने हैं। वर्षा होने पर इनमें जमा पानी कई दिनों तक साफ नहीं होता। कुछ जगह तो पानी एक हफ्ते से जमा है। मच्छर इनमें पैदा हो रहे हैं और फिर बीमारियों का कारण बन रहे हैं।यह भी पढ़ें...
घरों में पानी जमा मिलने पर जुर्माने का प्रावधान
अस्पतालों में डेंगू बुखार से जिन मरीजों को अब तक भर्ती किया गया, उनमें सबसे ज्यादा हल्द्वानी के ही हैं। सवाल यह उठता है कि अगर नगर निगम घरों में पानी जमा मिलने की स्थिति में जुर्माने का प्रावधान कर सकता है तो फिर व्यवस्था की लापरवाही के लिए कौन जुर्माना तय करेगा?खाली प्लाट पर जमा पानी
यहां गड्ढों में भरा है पानी प्रेम सिनेमा के सामने सड़क पर, शनि बाजार और उसके सामने खाली प्लाट पर पानी जमा है। रामपुर रोड, मंडी, टीपी नगर में भी बुरा हाल है। कई जगह लंबे समय से पानी ठहरा हुआ है। गौजाजाली, इंदिरा नगर, तिकोनिया क्रासिंग पर भी पानी का जमाव है। इसके अतिरिक्त कई जगह खाली प्लाटों व सड़क के गड्ढो में भी जलभराव है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।