क्षेत्र के विकास के लिए दिमाग में है रोडमैप : नवनिर्वाचित सांसद अजय भट्ट
नवनिर्वाचित सांसद अजय भट्ट का कहना है क्षेत्र के विकास के लिए उनके दिमाग में रोडमैप तैयार है। उन्होंने विकास के लिए प्राथमिकताएं भी तय की हैं।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 25 May 2019 05:46 PM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : नवनिर्वाचित सांसद अजय भट्ट का कहना है, क्षेत्र के विकास के लिए उनके दिमाग में रोडमैप तैयार है। उन्होंने विकास के लिए प्राथमिकताएं भी तय की हैं। कहते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है। मोदी हर मर्ज की दवा हैं। इसलिए अपने क्षेत्र में विकास के लिए किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। मुखानी स्थित आवास पर जागरण से बातचीत में अजय भट्ट कहते हैं, जिस तरह पिछले मोदी सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा। गरीब से लेकर अमीर का दिल जीता। एक बार फिर विकास की राह पर आगे बढ़ेंगे।
मैंने वादे नहीं किए, विकास को दूंगा प्राथमिकता
अजय भट्ट कहते हैं, मेरे पास चुनाव प्रचार के लिए बहुत अधिक समय नहीं था। मैंने किसी तरह के वादे भी नहीं किया, लेकिन क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह तैयार रहूंगा। एचएमटी फैक्ट्री को नए सिरे से विकसित की जाएगी। जमरानी बांध बनाने के लिए पूरा जोर लगाया जाएगा। क्षेत्र में सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके। इसके लिए केंद्रीय सहायता से भी मदद की जाएगी।
पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा
अजय भट्ट कहते हैं, पर्यटन को बढ़ाने के लिए पूरा प्रयास होगा। पर्वतीय क्षेत्रों में नए क्षेत्र विकसित किए जाएंगे, वहीं ऊधमसिंह नगर के डैम में भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं बनाकर क्रियान्वित की जाएंगी।
कृषि पर भी रहेगा विशेष फोकससांसद कृषि को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहते हैं, कृषि विकास जरूरी है। आने वाले समय में हमारे पास सबकुछ होगा लेकिन अनाज नहीं होगा। इसके लिए उन्नत बीज तैयार करने के साथ ही कृषि उत्पादन को बढ़ाया दिया जाएगा। इसके लिए पुरजोर तरीके से आवाज उठाई जाएगी।
नई ट्रेनों चलाने की तलाशी जाएंगी संभावनाएं
कई राज्यों के लिए अभी भी नैनीताल लोकसभा क्षेत्र से सीधी ट्रेनें नहीं हैं। इसके लिए भट्ट कहते हैं, नई ट्रेनें चलाने के लिए हर तरह की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।
यह भी पढ़ें : विश्लेषण : कालाढूंगी-लालकुआं में भाजपा को एकतरफा बढ़त तो हल्द्वानी में मिली टक्करयह भी पढ़ें : विधायक ने की भीमताल में संचार सेवाएं दुरुस्त कराने की मांगलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।