खार्इ में गिर रही रोडवेज बस को पेड़ ने इसतरह से रोका, 35 यात्री बाल-बाल बचे
नैनीताल में एक पेड़ की वजह से पैंतीस यात्रियों की जान पर मंडरा रहा खतरा टल गया। दरअसल, खार्इ में गिर रही रोडवेज बस पेड़ पर जाकर अटक गर्इ।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 02 Jul 2018 05:16 PM (IST)
नैनीताल, [जेएनएन]: हल्द्वानी जा रही रोडवेज की बस अचानक अनियंत्रित होकर खार्इ में गिरने लगी। गनीमत रही कि खार्इ में पूरी तरह से गिरने के बजाय बस पेड़ पर अटक गर्इ और बड़ा हदसा होने से टल गया।
घटना शाम करीब पांच बजे की है। नैनीताल से करीब करीब 15 किमी दूर ज्योलिकोट हल्द्वानी-मार्ग पर हलद्वानी की ओर जा रही रोडवेज बस एक नंबर बैंड पर दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 20 मीटर खाई में गिरने लगी। तभी सामने से पेड़ ने बस को खार्इ में गिरने से रोक लिया। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गर्इ। कुछ लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी।
वहीं, बस सवार सभी यात्रियों की जान आफत में थी। वे मदद के लिए जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया। गनीमत रही कि बस में सवार सभी 35 यात्री बाल-बाल बच गए।
वहीं, सूचना पर विधायक संजीव आर्य, एडीएम हरबीर सिंह मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि हादसे में कई यात्रियों को चोट आई है और उन्हें बस से हल्द्वानी के लिए भेजा गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर बस पेड़ और झाड़ियों पर नहीं अटकती तो बड़ा हादसा हो सकता था। यह भी पढ़ें: डंपर से बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत, साथी घायल
यह भी पढ़ें: बदरीनाथ हाईवे में ट्रक के खाई में गिरने से दो की मौतयह भी पढ़ें: कालसी क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली के खाई में गिरने से दो की मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।