मानसून माउंट मैराथन: रोहित नयाल ने जीती 21 किमी रेस
नैनीताल में आयोजित मानसून माउन्टेन मैराथन में मुख्य रेस रोहित नयाल ने नाम रही। उन्होंने 21 किलोमीटर की रेस जीती है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 28 Aug 2018 09:06 AM (IST)
नैनीताल, [जेएनएन]: सरोवर नगरी में नैनीताल में मानसून माउंटेन मैराथन का आयोजन किया गया। बारिश होने के बाद भी देश-विदेश के सैकड़ों प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया। मुख्य दौड़ में रोहित नयाल ने बाजी मारी।
नैनीताल में रन टू लिव संस्था की ओर से नवीं मैराथन का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अथिति ओलंपियन नितेंद्र रावत ने झंडी दिखाकर किया। 21 किलोमीटर की मैराथन में 76 धावकों ने, जबकि 10 किलोमीटर महिला, पुरुष और व जूनियर-सीनियर वर्ग, वेटर्न 10 किमी महिला, पुरुष के साथ रन फॉर फन का भी आयोजन किया गया। 21 किमी दौड़ में कुमाऊं रेजीमेंट रानीखेत के रोहित नयाल ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, के आनंद सिंह रावत ने द्वितीय, इथोपिया विनियम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिनको प्रतीक चिन्ह के साथ मुख्य अतिथि नितेंद्र सिंह रावत, पर्वतारोही शीलत राज व योगेश गर्ब्याल ने पुरस्कृत किया। प्रथम विजेता को 50, द्वितीय को 25 व तृतीय को 15 हजार का पुरस्कार प्रदान किया गया। वेटरन वर्ग की 10 किमी रेस में पहले स्थान पर सुभाष चंद्र, दूसरे पर चरन सिंह व तीसरे पर संदीप कुमार रहे। महिला वर्ग में केवल नमिता पांडे ने प्रतिभाग किया। इसके साथ 10 किमी बालक-बालिका दौड़ में हिमांशु मेहता प्रथम, नीरज मोहन जोशी द्वितीय व दीपक रावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में संधू यादव ने प्रथम व अमिता सोनी द्वितीय रही।
वहीं, सीनियर बालक वर्ग में प्रथम अमन कुमार, विजय कपकोटी व विवेक कुमार रहे। जबकि बालिका वर्ग में करुणा बुधलकोटी, भानु प्रिय बिष्ट व तीसरे स्थान पर सोनिया पांडे रही। जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर आदित्य, द्वितीय दीपक व तृतीय स्थान पर अभिषेक रहे। जबकि, जूनियर महिला वर्ग में उर्मिला, ज्योति, बीना क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। इसके साथ रन टू फन में अंजली साह, शिवांश व शुभम ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही माउंटेन बाइकिंग साइकिल प्रतियोगिता में महिला वर्ग में पूनम खोलिया, प्रतिभा सेठ व मंजू खड़का ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किय। वहीं, पुरुष वर्ग में सौरभ फुलारा प्रथम, हिमाल टम्टा द्वितीय व दीपक भंडारी तृतीय रहे। बात रोड रिले की करें। तो इसमें प्रथम टीम देहरादून व द्वितीय रामनगर रही।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की क्रिकेट टीम से बतौर गेस्ट प्लेयर जुड़े अनुभवी क्रिकेटर रजत भाटियायह भी पढ़ें: वाइनबर्ग एलन को हराकर कसिगा स्कूल ने जीता फुटबाल का खिताब
यह भी पढ़ें: सूरज पंवार और रोजी पटेल ने वॉकरेस की वर्ल्ड रैंकिंग में लगाई छलांग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।