गुणवत्ता मानकों में पूरे प्रदेश में फिट निकला रुद्रपुर का जिला अस्पताल nainital news
इलाज व सुविधा के मामले में जवाहर लाल नेहरू जिला अस्पताल पूरे प्रदेश में खरा उतरा है। अब तीन वर्षों तक अस्पताल को केंद्र सरकार से बजट मिलेगा। इससे सुविधाएं और भी बेहतर होंगी!
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 25 Jan 2020 08:10 AM (IST)
रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर), जेएनएन : इलाज व सुविधा के मामले में जवाहर लाल नेहरू जिला अस्पताल पूरे प्रदेश में खरा उतरा है। इसका चयन नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन (एनक्यूएएस) कार्यक्रम में हुआ है। ऐसे में अब तीन वर्षों तक अस्पताल को केंद्र सरकार से बजट मिलेगा। इससे सुविधाएं और भी बेहतर होंगी।
केंद्र सरकार की दो सदस्यीय टीम 23 व 24 दिसंबर को जिला अस्पताल आई। उसने यहां इलाज की सुविधाएं, लेबर रूम का लक्ष्य, डॉक्टरों व कर्मचारियों के कार्य की शैली की गहनता से पड़ताल की। सर्वे में अस्पताल हर मोर्चे पर खरा उतरा। ऐसे में पूरे प्रदेश में सिर्फ रुद्रपुर जिला अस्पताल ही योजना में चयनित हुआ। इससे अस्पताल को तीन साल तक केंद्र सरकार से बजट मिलेगा। इस धन से अस्पताल की चिह्नित कमियों को दूर किया जाएगा।
इन कामों ने दिलाया मुकाम -मरीजों का फीडबैक
-अस्पताल में साफ-सफाई -बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट -वेङ्क्षटग एरिया-स्टॉफ स्किल-सकारात्मक कार्यशैली -अभिलेखों का रखरखाव -बेहतर ओपीडी-पैथोलॉजी-जनरल ओटी-बेहतर ब्लड बैंक -प्रसव सुविधा
अस्पताल के प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ. टीडी रखोलिया ने खुशी जताते हुए कहा कि इसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। बेहतर सुविधाओं पर हमें यह सम्मान मिला है। हम इसके लिए और भी प्रयास करेंगे।यह भी पढ़ें : अल्मोड़ा के पत्थरकोट गांव में मिले प्रागैतिहासिक शैल चित्र, मानव सभ्यता के विकास की बयां कर रहे गाथा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।