Move to Jagran APP

Corbett National Park के ढेला व झिरना में बंद रही सफारी, कल भी खुलने को लेकर असमंजस

लगातार हो रही बारिश ने महानगरों से कार्बेट पार्क घूमने आए पर्यटकों को मायूस कर दिया। भीषण बारिश को देखते हुए सीटीआर ने सफारी बंद करने का फैसला किया। जिसकी वजह से सुबह और शाम की पाली की सफारी बंद हो गई।

By Jagran NewsEdited By: Skand ShuklaUpdated: Mon, 10 Oct 2022 03:44 PM (IST)
Hero Image
Corbett National Park के ढेला व झिरना में बंद रही सफारी, कल भी खुलने को लेकर असमंजस
रामनगर, जागरण संवाददाता : Corbett National Park : लगातार हो रही बारिश ने महानगरों से कार्बेट पार्क घूमने आए पर्यटकों को मायूस कर दिया। भीषण बारिश को देखते हुए सीटीआर ने सफारी बंद करने का फैसला किया। जिसकी वजह से सुबह और शाम की पाली की सफारी बंद हो गई। ऐसे में मंगलवार को भी सफारी को लेकर असमंजस की स्थिति है। वहीं रामनगर के टेड़ा गांव के नाले में भारी मात्रा में पानी आने से फंसे पर्यटकों की जिप्सियां फंस गईं।

कार्बेट पार्क घूमने के लिए पर्यटकों ने पूर्व में ही एडवांस आनलाइन बुकिंग कराई थी। जब वह रामनगर कार्बेट पार्क की सफारी के लिए पहुंचे तो बारिश की वजह से उन्हें सफारी बंद होने की जानकारी मिली। कार्बेट प्रशासन ने देर रात झिरना व ढेला में डे सफारी बंद करने का आदेश कर दिया। जिस वजह से सोमवार सुबह तक पर्यटकों को सफारी बंद होने की जानकारी मिली।

बता दें कि बारिश में जंगल के भीतर नदी नाले उफान पर आ जाते हैं। इसके अलावा जंगल में सफारी रूट भी बारिश से क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा का खतरा बना रहता है। जिस वजह से विभाग ने सोमवार को सफारी बंद करा दी। कार्बेट पार्क के वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि सुबह की पाली में सफारी बंद रही। शाम की पाली में भी सफारी बंद करने का फैसला लिया गया है। मंगलवार को मौसम की स्थिति के अनुसार ही सफारी को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

बाढ़ की चपेट में आया जल संस्थान का वाटर टैंक

बारिश से क्षेत्र में बिजली व पानी पर भी असर पड़ा है। कोसी नदी की बाढ़ से क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। जल संस्थान का नदी में बना रा वाटर इंटेक टैक बाढ़ की चपेट में आ गया। दरअसल रा वाटर इंटेक टैंक के जरिए ही पानी की सप्लाई होती है।

नदी में बाढ़ के साथ आई सिल्ट टैंक में जमा हो गई। सिल्ट व मलबा जमा होने से टैंक में पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। मलबे आदि से ज्यादा नुकसान न हो इसके लिए विभाग ने रा वाटर टैंक में कोसी नदी के पानी की सप्लाई बंद कर दी है।

यह भी पढें

उत्तराखंड में बारिश से आफत, नदी-नाले उफान पर, दर्जनों सड़कें बंद, मलबे में दबकर ग्रामीण की मौत 

उत्तराखंड के उफनाए शेर नाले में देखिए कैसे फंस गई यात्रियों से भरी बस 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।