coronavirus : नैनीताल जिले में 154 लोगों को किया गया होम क्वाॅरेंटाइन, 40 के लिए सैंपल
मंगलवार तक जहां जिले में 154 लोगों को होम क्वाॅरेंटाइन किया गया है वहीं एसटीएच बेस अस्पताल से लेकर मोतीनगर क्वाॅरेंटाइन सेंटर में 24 लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Tue, 24 Mar 2020 08:17 PM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : कोविद 19 के संदिग्ध लक्षणों से ग्रस्त मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। मंगलवार तक जहां जिले में 154 लोगों को होम क्वाॅरेंटाइन किया गया है, वहीं एसटीएच, बेस अस्पताल से लेकर मोतीनगर क्वाॅरेंटाइन सेंटर में 24 लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी कोई भी खतरे से बाहर नहीं हैं और जिले में न ही किसी भी मरीज की रिपोर्ट पाॅजिटिव है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रश्मि पंत के अनुसार 24 मार्च तक जिले में 154 लोग होम क्वाॅरेंटाइन में हैं। जिन्हें 14 दिन तक घर पर ही आइसोलेट रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा मंगलवार को ही बेस अस्पताल में कोरोना वायरस की संदिग्धता के चलते दो और मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इसमें एक मरीज चेन्नई से लौटा है, जो बेरीनाग का रहने वाला है। इसके अलावा दूसरा संदिग्ध मरीज लालकुआं क्षेत्र का है। इन दोनों मरीजों के सैंपल लेकर राजकीय मेडिकल काॅलेज की वायरोलाॅजी लैब में भेज दिया गया है। एसटीएच में भी 12 संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
मोतीनगर में दो नए लोगों को किया क्वाॅरेंटाइन
मोतीनगर प्रषिक्षण केंद्र में बने क्वाॅरेंटाइन में दो और लोगों को भेजा गया है। इसमें एक कुमाऊं का रहने वाला है, जो ऑस्ट्रेलिया से लौटा है। दूसरा जर्मनी का नागरिक है। 20 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव
एसीएमओ डाॅ. पंत के अनुसार मंगलवार को कोविद 19 की संदिग्धता के चलते 40 मरीजों के सैंपल लिए गए । राजकीय मेडिकल काॅलेज के वायरोलाॅजी लैब में इनकी जांच हुई। जांच में 20 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव है। 20 मरीजों की जांच रिपोर्ट अभी आनी है।
काॅलेज प्रशासन नहीं दे रहा रिपोर्ट राजकीय मेडिकल काॅलेज के अधीन वायरोलाॅजी लैब संचालित है। पूरे प्रदेश भर से जांच के लिए सैंपल आ रहे हैं, लेकिन काॅलेज प्रशासन की ओर से कोई भी जांच रिपोर्ट बताने को तैयार नहीं है।यह भी पढे = कुमाऊं में तीन घंटे के लिए खुलीं दुकानें, खरीदारों की उमड़ी भीड़, पढिए दिन भर की खबरें
= कोरोना को हराने के लिए सांसद टम्टा ने खोला पिटारा, निधि से दिए 2.25 करोड़
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।