Move to Jagran APP

DID season 5 में पहुंची उत्‍तराखंड की बेटी सान्‍वी नेगी, डांस देख रेमो डि‍सूजा ने कहा-यू आर द स्‍टार सान्‍वी

DID season 5 उत्तराखंड के काशीपुर कोतवाली में कांस्टेबल मोहन नेगी और अंकिता नेती की बेटी सान्वी का सेलेक्शन डांस इंडिया डांस के लिए हुआ है। शो का प्रोमाे जारी हो गया है जिसमें वह अपने डांस से जजेज को हतप्रभ कर दे रही है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 14 Mar 2022 11:11 AM (IST)
Hero Image
DID season 5 : काशीपुर निवासी सान्वी नेगी का चयन डांस इंडिया डांस सीजन फाइव के लिए हुआ है।
काशीपुर, जागरण संवाददाता : DID season 5 : जी टीवी पर देश का चर्चित रियलिटी शो डांस इंडिया डांस 5वां (dance india dance season 5) सीजन शुरू हो चुका है। इसको लेकर कंटेस्टेंट में जबर्दश्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस शो में उत्तराखंड के काशीपुर कोतवाली में बतौर कांस्टेबल ड्यूटी करने वाले मोहन सिंह नेगी और अंकिता नेगी की बेटी सान्वी नेगी (Sanvi Negi) अपना जलवा बिखेरती हुई नजर आएंगी। शो का प्रोमो जारी हो गया है। जिसमें सान्वी के दबर्दस्त परफारमेंस से जजेज अभिभूत हो उठे हैं। शो का प्रसारण 12 मार्च से शनिवार और रविवार को रात नौ बजे से शुरू हो चुका है।

सान्वी यू आर द स्टार

जी टीवी ने डीआइडी लिटिल चैंप सीजन फाइव (DID) का जो प्रोमो जारी किया है, उसमें सान्वी ने अपनी परफारमेंस से जजेज का दिल जीत लिया है। अपने बेस्ट मूव और लगातार एक के बाद एक बैक क्लिक से वह कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, एक्ट्रेस सोनाली बेन्द्रे और मौनी रॉय को हतप्रभ कर देती हैं। इस दौरान रेमो डिसूजा सान्वी की तारीफ करते हुए कहते हैं कि सान्वी यू आर द स्टार। इसके बाद वह कहते हैं आप अपने पापा को मिस कर रही हैं? जिसके बाद सान्वी की बात उसके पापा से वीडियो कांफ्रेंसी के जरिए कराई जाती है और वो बेटी का हौसला बढ़ाते हैं।

अल्मोड़ा की मूल निवासी है सान्वी

मूलरूप से भिकियासैंण अल्मोड़ा निवासी मोहन नेगी काशीपुर कोतवाली में बतौर कांस्टेबल तैनात हैं। वह काशीपुर में रामनगर रोड स्थित पीरूमदारा में साथ रहते हैं। उनकी दो बेटिया सान्वी नेगी व मानवी नेगी हैं। बड़ी बेटी सान्वी वर्ष 2019 से डांस के गुर सीख रही हैं। अंकिता दिल्ली में दोनों बेटियों को पढ़ाने के साथ सान्वी की डांस का कोचिंग भी करा रही हैं। कोविड के दौरान उसने आनलाइन डांस की बारीकियां सीखी। वह दिल्ली, जयपुर, मुंबई आदि में स्टंट, कथक, हिपहाप, भंगड़ा समेत विभिन्न डांस की बारीकियां सीख चुकी है।

बैक क्लिक में सान्वी बना चुकी है विश्व रिकार्ड

कुछ समय पूर्व डांस इंडिया डांस (डीआईडी) के ऑनलाइन ऑडिशन हुए थे, जिसमें सान्वी का मेगा राउंड में 30 बच्चों के साथ चयन हुआ। इनमें से बेहतर प्रस्तुति देकर सान्वी का टॉप-15 में चयन हो गया है। 12 मार्च से जी टीवी पर रात नौ बजे इस कार्यक्रम का प्रसारण होगा। मोहन नेगी ने बताया कि सान्वी बहुत कम समय में बैक क्लिक मारकर इंडिया रिकॉर्ड व विश्व रिकॉर्ड बना चुकी है। अब वह गिनीज बुक रिकॉर्ड के लिए एक मिनट में 57 बैक क्लिक मारने की तैयारी कर रही है। पिता मोहन नेगी, माता अंकिता नेगी, छोटी बहन मानवी नेगी व अन्य ने उन्हें बधाई दी है।

डीआईडी लिटिल मास्टर्स

डीआईडी लिटिल चैंप (DID season 5 ) में डांस इंडिया डांस के ओरिजिनल जज रेमो डिसूज़ा (Remo D’souza) इस शो से ज़ी टीवी पर वापसी कर रहे हैं उनके साथ साथ मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) भी जज बनकर लौट रही हैं। रेमो और सोनाली के साथ नागिन फेम मौनी रॉय (Mouni Roy) भी इस शो में रियलिटी शो जज के रूप में अपना डेब्यू कर रही है। इसके अलावा डीआईडी के फेवरेट एंटरटेनर जय भानुशाली एक और दिलचस्प सीज़न के साथ इस शो के होस्ट के रूप में वापसी कर रहे हैं। इस शो के प्रोडक्शन हाउस फुल स्क्रीन एंटरटेनमेंट ने हाल ही में 3 से 13 साल की उम्र के उभरते नए टैलेंट के लिए ऑडिशन का आयोजन किया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।