हल्द्वानी में तिरंगा यात्रा निकालकर सीएए व एनआरसी के विरोध में सत्याग्रह जारी nainital news
हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में सीएए और एनआरसी के विरोध में संविधान बचाओ मंच का 72 घंटे का सत्याग्रह रविवार को भी जारी रहा।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 27 Jan 2020 09:30 AM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में सीएए और एनआरसी के विरोध में संविधान बचाओ मंच का 72 घंटे का सत्याग्रह रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान गणतंत्र दिवस के अवसर पर महिलाओं और बच्चों ने इन्द्रानगर से लेकर बुद्धपार्क हल्द्वानी तक 'तिरंगा यात्रा' निकाली। 'तिरंगा यात्रा' के बुद्धपार्क में पहुंचने के बाद संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ कर संविधान की शपथ ली गई। इसके बाद राष्ट्रीय गान हुआ।
आज देश और संविधान बचाने का संकट धरना स्थल को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि, "मोदी सरकार की सीएए-एनआरसी थोपने की ज़िद ने आज हमारे देश और संविधान के सामने संकट खड़ा कर दिया है। इसके ख़िलाफ़ आज पूरा देश में महिलाओं, छात्रों और आम नागरिक सड़क पर हैं, लेकिन मोदी सरकार इनको अनसुना कर साम्प्रदायिक विभाजन और नफरत की राजनीति करने में लगी हुई है। दिल्ली के शाहीन बाग की महिलाओं से प्रेरणा ले कर आज दिल्ली और पूरे देश में आंदोलन के नए नए केंद्र विकसित हो रहें हैं। दूसरी तरफ जामिया, जेएनयू और डीयू के छात्र मोदी सरकार के दमन का बहादुरी से सामना करते हुए लगातार अपने आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं।
इन्होंने भी सभास्थल को किया संबोधित धरना-सत्याग्रह को संबोधित करने वालों में इमाम सैय्यद इरफान रसूल, राजा बहुगुणा, इमाम कमर अशरफ, मोहम्मद मुकर्रम, मौलाना यूसुफ, प्रभात ध्यानी, मुनीश कुमार, अजीत साहनी, जिंदल यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉ रुक्मिणी पाण्डे, पी पी आर्य, बहादुर सिंह जंगी, हाजी मतीन सिद्दकी, जी आर टम्टा, डॉ मिराज अजहरी, ऐक्टू ट्रेड यूनियन नेता के के बोरा, डॉ उमेश चंदोला, शकील अंसारी, तौफीक अहमद, श्रीमती सुधा आनंद, सरताज आलम,नफीस अहमद खान, शिफा नूर अंसारी, फिजा अंसारी, तनईम फात्मा, गोविंद राम गौतम, मुकेश बौध्द, आनंद प्रकाश, इकराम अंसारी, शराफत खान आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। संचालन डॉ कैलाश पाण्डेय ने किया।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के व्यापारियों की मांग, बजट में पहाड़ के लिए उद्योगों के विकास का हो प्रवाधान यह भी पढ़ें : पीसीसी में असंतोष, विधायक धामी ने सचिव पद से दिया इस्तीफा, कहा - कांग्रेस भी छोड़ देंगे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।