Move to Jagran APP

ऊधमसिंहनगर के शैक्षिक संस्थानों में भी हड़पी गई लाखों की छात्रवृत्ति ! nainital news

दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में बाहरी राज्यों के साथ ही ऊधमङ्क्षसहनगर के शैक्षिक स्थानों में भी बिचौलियों की मदद से लाखों की छात्रवृत्ति हड़पने का खेल खेलने की संभावना जताई जा रही

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 22 Dec 2019 06:11 PM (IST)
ऊधमसिंहनगर के शैक्षिक संस्थानों में भी हड़पी गई लाखों की छात्रवृत्ति ! nainital news
रुद्रपुर, जेएनएन : दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में बाहरी राज्यों के साथ ही ऊधमसिंहनगर के शैक्षिक स्थानों में भी बिचौलियों की मदद से लाखों की छात्रवृत्ति हड़पने का खेल खेलने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए अब एसआइटी जिला समाज कल्याण विभाग से मिले दस्तावेजों के आधार पर यूएसनगर के शैक्षिक संस्थानों की भी लिस्ट तैयार करने में जुट गई है। माना जा रहा है कि लिस्ट तैयार होने के बाद एसआइटी की जांच में इसका खुलासा हो सकता है।

बता दें कि एससी, एसटी और ओबीसी के छात्रों को दशमोत्तर छात्रवृत्ति मिलती है। छात्र समाज कल्याण विभाग में आवेदन करते हैं। 2011-12 दशमोत्तर छात्रवृत्ति में घोटाले की पुष्टि होने के बाद एसआइटी ने ऊधमसिंह नगर में जांच शुरू कर दी थी। इसके लिए योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों के साथ ही शैक्षिक संस्थानों की लिस्ट भी जिला समाज कल्याण विभाग से ली थी। जांच के पहले चरण में ऊधमसिंह नगर के 3024 छात्रों के बाहरी राज्यों के 303 शैक्षिक संस्थानों में बीएड, एलएलबी, नर्सिंग, बीटेक, पॉलीटेक्निक, एमएड समेत अन्य कोर्स के नाम पर छात्रवृत्ति लेने की पुष्टि हुई थी। एसआइटी ने छात्रों से पूछताछ की तो पता चला कि 1728 में से 1037 छात्रों के नाम पर आवंटित छात्रवृत्ति में अनियमितता हुई है। इसके आधार पर एसआइटी ने बाहरी राज्यों के शैक्षिक संस्थान और बिचौलियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।

एसआइटी सूत्रों के मुताबिक बाहरी राज्यों के शैक्षिक संस्थान के बाद में एसआइटी ऊधमसिंह नगर के शैक्षिक संस्थानों की भी जांच करेगी। एसआइटी सूत्रों की मानें तो बाहरी राज्यों की तरह ही ऊधमङ्क्षसह नगर में संचालित शैक्षिक संस्थानों में भी छात्रों के भौतिक सत्यापन के बाद छात्रवृत्ति हड़पने के मामले सामने आ सकते है। इसके लिए फिलहाल एसआइटी ऊधमङ्क्षसहनगर के शैक्षिक संस्थानों के साथ ही वहां पर अध्ययनरत छात्रों की भी लिस्ट तैयार कर रही है। लिस्ट तैयार होने के बाद एसआइटी भौतिक सत्यापन कर दूध का दूध और पानी का पानी करेगी।

यह भी पढ़ें : काशीपुर में ट्यूशन से लौट रही छात्रा को मनचलों ने छेड़ा, विरोध करने पर पीटा

यह भी पढ़ें : कर्ज चुकाने और बीमे की राशि के लिए रेत दिया था पत्‍नी का गला, दो को आजीवन कारावास 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।