कुमाऊँ रेजीमेंट के सारजेंट इंदर सिंह को मिला सेना मेडल, आठ सैनिकों को गैलंट्री अवॉर्ड nainital news
16 कुमाऊँ रेजीमेंट में हवलदार पद पर तैनात रानीखेते के मजखाली निवासी इंदर सिंह अधिकारी को गणतंत्र दिवस पर सेना मेडल से सम्मानित किया गया है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 27 Jan 2020 02:36 PM (IST)
रानीखेत, जेएनएन : कुमाऊं रेजीमेंट में हवलदार पद पर तैनात रानीखते के मजखाली निवासी इंदर सिंह अधिकारी को गणतंत्र दिवस पर सेना मेडल से सम्मानित किया गया है। इंदर सिंह वर्ष 2019 में विश्व की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचने वाले दल में शामिल रहे।
गणतंत्र दिवस पर कुमाऊँ रेजीमेंट के आठ सैनिकों को गैलंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में मजखाली निवासी इंदर सिंह अधिकारी को सेना मेडल तथा पर्वतारोहण दल में शामिल नायक नारायण सिंह परिहार को मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया गया। 16 मई 2019 में पर्वतारोहण दल ने नेपाल तिब्बत स्थित विश्व की पांचवी सबसे ऊंची चोटी माउंट मकालू पर तिरंगा व रेजिमेंट का झंडा फहरा कर देश का नाम रोशन किया था। दल का नेतृत्व मेजर मनोज जोशी ने किया। मजखाली निवासी हवलदार इंद्र सिंह अधिकारी अब तक माउंट त्रिशूल, माउंट राजरंभा, माउंट शिवलिंग, माउंट एवरेस्ट सहित लगभग 12 से भी ज्यादा चोटियों पर तिरंगा फहरा चुके हैं। इंद्र सिंह को सम्मान मिलने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है।
यह भी पढ़ें : काशीपुर में दो साल के मासूम का मिला शव, मां ने जताई हत्या की आशंका
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।