Move to Jagran APP

अल्‍मोड़ा में चार संदग्धि क्‍वारंटाइन में, सात लोगों को घर भेजा Nainital News

पीलीभीत से जमात में हिस्सा लेकर वापस रानीखेत लौटे सात लोगों को प्रशासन ने चिलियानौला स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर से घर भेज दिया है। इन्‍हें घर पर अलग रहने को कहा गया है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 04 Apr 2020 03:48 PM (IST)
Hero Image
अल्‍मोड़ा में चार संदग्धि क्‍वारंटाइन में, सात लोगों को घर भेजा Nainital News
अल्‍मोड़ा, जेएनएन : यूपी के पीलीभीत से जमात में हिस्सा लेकर वापस रानीखेत लौटे सात लोगों को फिलहाल प्रशासन ने चिलियानौला स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर से घर भेज दिया है। सभी को दस दिन तक अपने घरों में होम क्‍वारंटाइन के निर्देश दिए गए हैं। यह सभी लोग दिल्‍ली के निमाजुद्दीन में शामिल होने के बाद 16 मार्च को वापस अल्‍मोड़ा लौटे थे। वहीं दिल्ली से लौटे चार लोगों  के सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए हैं।

31 मार्च से थे क्‍वारंटाइन पर

पुलिस के मुताबिक रानीखेत के मो. सज्जाद पुत्र मो. सबरुर व अब्दुल करीम पुत्र पनाउल्ला हाल निवासी जामा मस्जिद, मो. यासिद पुत्र मोइसिन खड़ी बाजार व मो. तबीब पुत्र मो. शमसाद हाल निवासी सरना गार्डन  दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी मरकज में शामिल होने पहुंचे थे। 16 मार्च को सभी वापस भी आ गए। हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने चारों लोगों से पूछताछ कर डाटा जुटाया। बाद में गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय में चिकित्सकों ने चारों का परीक्षण भी किया। चारों लोगों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले फिर भी एहतियात के तौर पर उन्हें बीते 31 मार्च को चिलियानौला स्थित सरकारी गेस्ट हाउस में क्‍वारंटाइन कर दिया गया। साथ ही चारों के सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भी भेज दिए।

घर में एहतियात से रहना होगा

एक अप्रैल को शौकत अली, मो.जुबेर, अब्दुल वाहिद, मो. सलेमान, कैफ अली, मुमताज अली सभी निवासी सरना गार्डन तथा मो.रिजवान के भी फरवरी में पीलीभीत में हुई जमात में शामिल होने की पुष्टि हुई। सभी सात लोगों को भी चिलियानौला स्थित आवाज गृह में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया। प्रशासन के अनुसार क्वॉरंटाइन में रखे गए सात लोगों को घर भेज दिया गया है। एहतियात के तौर पर सभी को घर में दस दिन होम क्वॉरेंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं पूर्व में दिल्ली गए चार लोगों के सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए हैं।

प्रशासन रख रहा नजर

एसडीएम रानीखेत अभय प्रताप ने बताया कि पीलीभीत गए सात लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर से घर भेज दिया गया है। एहतियात के तौर पर घर पर ही होम क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं पूर्व में दिल्ली गए चार लोगों के सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए हैं। सभी पर निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा जिले में मिले तीन और कोरोना संदिग्ध

यह भी पढ़ें: पत्नी ने चूल्हा संभाला तो पति ने बाहरी कमान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।