Coronavirus: अनोखी शादी का गवाह बना उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड बॉर्डर का शिव मंदिर
लॉकडाउन में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बॉर्डर पर स्थित शिव मंदिर अनोखी शादी का गवाह बना। गिनेचुने लोगों के बीच दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 18 Apr 2020 09:58 AM (IST)
रुद्रपुर, जेएनएन : लॉकडाउन में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बॉर्डर पर स्थित शिव मंदिर अनोखी शादी का गवाह बना। मंदिर के पुजारी ने आम और पीपल के पत्तों का मंडप तैयार किया। मंत्रोच्चारण के बीच दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लेते हुए एक-दूसरे का हाथ थामा। विवाह के बाद नव दंपती उत्तर प्रदेश के रामपुर के लिए रवाना हो गई।
यह था अनोखे विवाह का पूरा प्रकरण
रामपुर जिला के कस्बा मिलक के पुरनिया जजीत निवासी खेम करन का विवाह रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप कृष्णा कालोनी निवासी पूजा पुत्री कुंदन से शुक्रवार को होना तय था। खेम करन अपने बड़े भाई लालता प्रसाद, जीजा और कार चालक के साथ बरात लेकर रामपुर बॉर्डर पर पहुंचा, जहां पर पुलिस ने दूल्हे की कार रोक ली। इस दौरान उन्होंने रामपुर के एसडीएम का पास भी दिखाया, लेकिन दुल्हन पक्ष के पास विवाह की अनुमति नहीं थी। इसे देखते हुए पुलिस ने दूल्हा समेत एक कार में आए तीन अन्य बरातियों को बॉर्डर पर रोक लिया और उनकी स्क्रीङ्क्षनग कराई। बाद में एसडीएम मुक्ता मिश्रा, सीओ सिटी अमित कुमार भी पहुंच गए, जिन्हें पास दिखा दूल्हा पक्ष ने बरात ले जाने की अनुमति मांगी।
दुल्हन पक्ष के पास नहीं था पास
सीओ अमित कुमार ने बताया कि नियमानुसार दूल्हे के भाई को बरात में शामिल तीन लोगों के पास मिलने के बाद उन्हें बारात ले जाने को कहा गया। लेकिन दुल्हन पक्ष के पास विवाह की अनुमति न होने से वे भी बॉर्डर पर ही आ गए, जहां वर और वधू पक्ष ने रामपुर रोड स्थित शिव शक्ति मंदिर में आम और पीपल के पत्तों की बेदी बना विवाह की रस्म शुरू की।
यह भी पढ़ें : भारत में फंसे 1338 नागरिकों को अपने वतन ले जाने की तैयारी में नेपालयह भी पढ़ें : कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा में पहुंचे डीएम को ताली और फूलों से स्वागत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।