नैनीताल के शिवम अधिकारी ने मिस्टर टीन इंडिया 2021 का प्रतिष्ठित खिताब जीता
नैनीताल निवासी शिवम अधिकारी ने मॉडलिंग में मिस्टर टीन इंडिया 2021 का प्रतिष्ठित खिताब जीता है। प्रतियोगिता का आयोजन आगरा में हुआ था। ऑडिशन में देशभर के विभिन्न हिस्सों से करीब एक हजार के करीब प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 09 Aug 2021 01:57 PM (IST)
नैनीताल, जागरण संवाददाता : नैनीताल निवासी शिवम अधिकारी ने मॉडलिंग में मिस्टर टीन इंडिया 2021 का प्रतिष्ठित खिताब जीता है। प्रतियोगिता का आयोजन आगरा में हुआ था। ऑडिशन में देशभर के विभिन्न हिस्सों से करीब एक हजार के करीब प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। शिवम ने बताया कि इस खिताब को जीतने के लिए उन्होंने लगातार पांच दिनों का कठिन प्रशिक्षण लिया था।
स्टारलाइफ मिस्टर एंड मिस टीन इंडिया इवेंट में पूरे भारत से जुनूनी युवक युवतियों ने भाग लिया। यह इवेंट आगरा में आयोजित किया गया था, जिसका समापन पांच अगस्त को हुआ। ऑडिशन में देशभर से करीब एक हजार के करीब प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। मॉडल साक्षी दीक्षित ने पूरे भारत से प्रतिभाओं की खोज की और शो का निर्देशन जाने-माने फैशन कोरियोग्राफर खिजर हुसैन ने किया। मिसेज इंडिया वर्ल्ड श्वेता सिंह चौधरी, जयपुर रत्न अजय तिवारी की मौजूदगी में प्रतियोगियों का फैशन फोटोग्राफर अर्जुन मुदलियार और निशांत जैन ने फोटोशूट किया था।
सेंट जोसफ कॉलेज नैनीताल के 11वीं के छात्र शिवभ को पढ़ाई के दौरान की मॉडलिंग करने की इच्छा हुई। शिवम के पिता विजय अधिकारी नैनीताल के जानेमाने पर्यावरण कार्यकर्ता रहे हैं। शिवभ ने कहा कि उन्हें राज्य का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है। शिवम ने बताया कि हमारा राज्य ऐसा जहां से मां गंगा की उत्पत्ति होती है, जहां केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री हैं हम एक महान परंपरा और संस्कृति के वाहक हैं। इसका मान रखना हमारा कर्तव्य है। यदि आप अपने जुनून को उद्देश्य बनने देते हैं, तो यह एक दिन आपका पेशा बन जाएगा।
इस तरह हुआ विजेता का चयन आयोजन स्टार लाइफ प्रोडक्शन के अंतर्गत किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी की ऊंचाई, बोलने का तरीका, लुक, मैनर, टैलेंट राउंड में प्रस्तुतिकरण देना था। प्रतिभागियों ने रैम्पवॉक भी किया । शिवभ ने आज के दौर में माता पिता की अनदेखी करने वाले बच्चे के बूढ़े पिता की दिक्कतें के बारे में बताया था। मिसेज इंडिया श्वेता सिंह ज्यूरी मेम्बर के साथ प्रशिक्षक भी थी। इसके अलावा मिस्टर राजस्थान, मिस्टर इंडिया रहे धर्म सलवानी, फैशन डिजाइनर हर्ष खुल्लर जज थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।