Move to Jagran APP

Weekend पर कैंची धाम जाने का प्‍लान कर रहे हैं तो जरा ध्‍यान दें! खुद की कार से नहीं जा सकेंगे... किया गया यह इंतजाम

Kainchi Dham Shuttle Service अगले दो दिन कैंची धाम में श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ जाएगी। बाहरी प्रदेशों से भी लोग दर्शन को आएंगे। पांच जगहों से कैंची धाम के लिए शटल सेवा का संचालन किया जाएगा। भवाली और खैरना से लोग निजी कार से धाम नहीं आएंगे। वहीं निजी वाहनों के माध्यम से लोगों को भवाली व खैरना की तरफ से कैंची धाम नहीं आने दिया जाएगा।

By govind singh Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sat, 01 Jun 2024 02:49 PM (IST)
Hero Image
Kainchi Dham Shuttle Service: कैंची धाम में श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ जाएगी।
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : Kainchi Dham Shuttle Service: अगले दो दिन कैंची धाम में श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ जाएगी। बाहरी प्रदेशों से भी लोग दर्शन को आएंगे। ऐसे में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक कर तय किया है कि हल्द्वानी रेलवे स्टेशन समेत जिले में पांच जगहों से कैंची धाम के लिए शटल सेवा का संचालन किया जाएगा। भवाली और खैरना से लोग निजी कार से धाम नहीं आएंगे।

श्रद्धालु व पर्यटक दोनों को ही शटल सेवा का इस्तेमाल करना होगा।  शुक्रवार को एसपी यातायात हरबंस सिंह के कार्यालय में आयोजित बैठक में तय किया गया कि शनिवार व रविवार को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से शटल सेवा के तौर पर बस, नैनी बैंड प्रथम से टैक्सी व बस, सैनेटोरियम से टैक्सी व बस, नगर पालिका मैदान से टैक्सी और खैरना से कैंची धाम के लिए शटल सेवा के तौर पर बस व टैक्सी दोनों का संचालन किया जाएगा।

इससे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं, निजी वाहनों के माध्यम से लोगों को भवाली व खैरना की तरफ से कैंची धाम नहीं आने दिया जाएगा। बैठक में एसपी यातायात हरबंस सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, एसडीएम पारितोष वर्मा, आरटीओ प्रवर्तन नंदकिशोर और सीओ नितिन लोहनी शामिल थे।

पर्यटकों संग पहाड़ के लोगों के लिए फिर डायवर्जन

हल्द्वानी : वीकेंड पर जिले के पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ बढ़ने की फिर संभावना है। ऐसे में पुलिस ने पर्यटकों संग पहाड़ के लोगों के लिए शनिवार और रविवार को विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है।

साथ ही लोगों से अपील कर कहा है कि प्लान को देखने के बाद ही आगे की यात्रा करें। वहीं, कैंची धाम में भी श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ने की संभावना है। इसलिए केमू स्टेशन से शटल सेवा का लाभ उठाने को कहा गया है, ताकि मुख्य मार्ग पर वाहनों की संख्या कम हो सके।

ये है ट्रैफिक प्लान

  • बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा जाने के लिए तीनपानी से वाहन गौला बाइपास होकर काठगोदाम जाएंगे।
  • रामपुर रोड से नैनीताल जाने वाली गाड़ियां पंचायत घर तिराहे से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड हनुमान मंदिर से कालाढूंगी की ओर जाएंगी।
  • रामपुर रोड से भीमताल, भवाली और कैंची धाम जाने के लिए शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट कर तीनपानी और फिर काठगोदाम जाना होगा।
  • कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम और अल्मोड़ा जाने वाले वाहन ऊंचापुल से लालडांठ तिराहा घूम कालटैक्स तिराहा निकलेंगे।
  • शनिवार और रविवार को यात्रा मार्गों पर सुबह दस से रात दस बजे तक भारी वाहनों का संचालन बंद किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।