Shuttler Deepak Mishra : अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी दीपक मिश्रा पर दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा
काठगोदाम निवासी सोनिया सनवाल ने पुलिस को बताया कि दिसंबर 2019 को उसका विवाह सैनिक कालोनी इज्जतनगर बरेली निवासी दीपक मिश्रा (shuttler Deepak Mishra) से हुआ।ससुराल पहुंचने के अगले दिन ही पति दीपक मिश्रा ने बिना वजह गालीगलौज करना शुरू कर दिया।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 31 Jul 2022 08:48 PM (IST)
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : पुलिस ने बरेली निवासी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी दीपक मिश्रा (shuttler Deepak Mishra) व उसके माता-पिता पर दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा दर्ज किया है। महिला ने आरोप लगाया है कि पति व ससुरालियों ने तीन लाख रुपये की मांग की। मांग पूरी न करने पर कोर्ट से तलाक लेने की धमकी दी। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू शुरू कर दी है।
2019 सोनिया सनवाल से हुआ था विवाह
नई कालोनी ब्यूरा बंदोबस्ती काठगोदाम निवासी सोनिया सनवाल ने पुलिस को बताया कि दिसंबर 2019 को उसका विवाह सैनिक कालोनी इज्जतनगर बरेली निवासी दीपक मिश्रा से हुआ। विवाह से पूर्व उसके ससुर भवानी दत्त मिश्रा व सास बीना मिश्रा ने बताया कि दीपक इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी है और डोरी लाल स्टेडियम, बरेली, उत्तरप्रदेश में बैडमिंटन का कोच है।
शादी के बाद से ही दीप कर करता था परेशान
पीड़िता का कहना है कि उसके स्वजनों ने कन्यादान में नकद तीन लाख रुपये व सोने, चांदी के आभूषण दिए। विवाह के बाद ससुराल पहुंचने के अगले दिन ही पति दीपक मिश्रा ने बिना वजह गालीगलौज करना शुरू कर दिया। पिता की ओर से दी गई सोने की चैन व अंगूठी गिरवी रख दी। इसके बाद ससुरालियों ने उसके पिता से एक लाख रुपये की मांग की। जिसे उसके स्वजनों ने पूरा कर दिया।ससुरालियों ने पंडित से भी ले लिए 40 हजार
ससुरालियों ने उनके पंडित विनोद चंद्र बुडलाकोटी से भी 40 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद तीन लाख रुपये की मांग की। फरवरी 2022 में कोविड 19 की लहर में उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। 25 फरवरी 2022 को उसने महिला समाधान केंद्र में प्रार्थना पत्र दायर किया। काउंसलिंग के दौरान उसके पति ने बताया कि उसकी शादी जल्दबाजी में हुई। पति उसके साथ नहीं रहना चाहता।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।