Move to Jagran APP

अमृतपुर से काठगोदाम गौलापुल तक बनेगा छह किमी लंबा बाइपास nainital news

रानीबाग से गुलाबघाटी व काठगोदाम तक लगने वाले जाम से मुक्ति मिलने की आस जग गई है। भीमताल रोड पर स्थित अमृतपुर से लेकर काठगोदाम गौला पुल पार तक बाइपास बनेगा।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 09 Nov 2019 01:15 PM (IST)
Hero Image
अमृतपुर से काठगोदाम गौलापुल तक बनेगा छह किमी लंबा बाइपास nainital news
हल्द्वानी, जेएनएन : रानीबाग से लेकर गुलाबघाटी व काठगोदाम तक लगने वाले जाम से मुक्ति मिलने की आस जग गई है। भीमताल रोड पर स्थित अमृतपुर से लेकर काठगोदाम गौलापुल पार तक छह किमी लंबा बाइपास मार्ग बनाया जाएगा। इसका सर्वे का काम पूरा कर 1731.50 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके अलावा भीमताल शहर में दो मंजिला कार पार्किंग का निर्माण 237 लाख रुपये से कराया जाएगा।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को पत्रकारों से मुखातिब होकर कई भावी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। डीएम ने बताया कि नैनीताल मार्ग पर पर्यटन सीजन में भीमताल तिराहे से लेकर काठगोदाम तक जाम की समस्या रहती है। इस समस्या से निपटने के लिए भीमताल रोड पर अमृतपुर पुल के पास से लेकर काठगोदाम गौला पुल तक बाइपास बनाने की तैयारी कर ली गई है। इससे पर्यटक व लोगों को जाम की समस्या से स्थायी मुक्ति मिल सकेगी। रोजाना हजारों की संख्या में लोगों को इसका फायदा मिलेगा। हल्द्वानी तहसील के प्रस्तावित भवन का नक्शा व डीपीआर बदली जा रही है। करीब छह करोड़ रुपये से प्रस्तावित भवन के दो बेसमेंट में पार्किंग बनाई जाएगी। जिसकी क्षमता 150 वाहनों की होगी। इससे हल्द्वानी शहर की पार्किंग की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। परिवहन विभाग शहर में 18 स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें लगाएगा। इसके लिए 181 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाया गया है।

भीमताल नगर में होगा लेक कार्निवाल

नैनीताल की तर्ज पर भीमताल नगर में लेक कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा। डीएम सविन बंसल ने बताया कि 15 से 17 नवंबर तक इसका आयोजन होगा। जनपद के छोटे अन्य पर्यटक स्थलों को विकसित करने व पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें स्थानीय कलाकारों व लोगों को मौका दिया जाएगा। इसके अलावा पैराग्लाइडिंग व हॉट वलून जैसे साहसिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कार्निवाल में प्रदर्शित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : जमरानी बांध को लेकर हाईकोर्ट ने उत्‍तराखंड व उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍य सचिव को अवमानना नोटिस जारी किया

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने कमिश्नर से 10 दिन में मांगी बजरंग मोटर्स को लीज पर दी गई स्‍कूल की भूमि की रिपोर्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।