Uttarakhand Lockdown Day 4 : छोटे रिटेलरों ने बड़े व्यापारियों पर कालाबाजारी करने का लगाया आरोप
बाजार के छोटे राशन विक्रेताओं ने बड़े थोक व्यापारियों पर आरोप लगाते हुए कालाबाजारी और मुंह मांगे दाम वसूलने का आरोप लगाया है।
अरहर 75 100
चना 55 80
चना धुला 55 90
मूंग धुली 105 125
लोबिया 65 85
चीनी 34 36
आटा 260 300 (10 किलो)
नोट- छोटे दुकानदारों के मुताबिक नए रेट में थोक माल खरीदने के बाद प्रति किलो में 10-15 रुपए मार्जन रख वह फूटकर में बेच रहे है।
डंप माल पर बडे कारोबारियों ने बढाया रेट
पवन कुमार अग्रवाल, फर्म राम निवास अग्रवाल ने बताया कि बड़े व्यापारियों द्वारा दाम बढ़ाकर जनता का उत्पीड़न किया जा रहा है। ग्राहक का सामना फुटकर विक्रेता को करना पड़ता है, लिहाजा नाराजगी भी हमें झेलनी पड़ रही है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। प्रशांत अग्रवाल, फर्म बंसल लाल मूल चंद ने कहा कि 20 मार्च के बाद डंप माल पर रेट बढ़ा दिए गए। हमारी मजबूरी है कि खरीद रेट पर 5-10 रुपए ऊपर लें। बड़े थोक कारोबारियों को लूट नहीं मचानी चाहिए। एडीएम केएस टोलिया ने मामले में पूछने पर कहा कि फुटकर व्यापारियों का मामला संज्ञान में नहीं था। इसकी जांच करवाई जाएगी।
यह भी पढें
= उत्तराखंड की जेलों में क्षमता से 62 प्रतिशत अधिक कैदी, पूरे प्रदेश के 11 जेलों में 5748 कैदी बंद