स्मैक संग हाफिज का गुर्गा हल्द्वानी में गिरफ्तार, किच्छा में दो स्मैकिए धरे गए nainital news
मेडिकल चौकी पुलिस ने 52 ग्राम स्मैक संग एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया युवक बहेड़ी के हाफिज का खास गुर्गा है। हाफिज को पुलिस स्मैक का बड़ा तस्कर मानती है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 07 Feb 2020 03:11 PM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : हल्द्वानी में मेडिकल चौकी पुलिस ने 52 ग्राम स्मैक संग एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया युवक बहेड़ी के हाफिज का खास गुर्गा है। हाफिज को पुलिस स्मैक का बड़ा तस्कर मानती है। वहीं ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा में एंटी ड्रग टास्क फोर्स ने पुलभट्टा पुलिस के साथ कार्यवाही कर दो स्मैक तस्करों को दबोच उनके पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।
कुख्यात तस्कर हाफिज का गुर्गा है खालिक हल्द्वानी के मंडी चौकी इंचार्ज कैलाश नेगी के नेतृत्व में गुरुवार रात पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इस बीच एफटीआई के पास से खालिक हुसैन पुत्र लियाकत हुसैन निवासी देवरनिया बरेली को पकड़ लिया गया। तलाशी में उसके कब्जे से 52 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस बहुद्देशीय भवन में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि हाफिज का माल लेकर ही खालिक हल्द्वानी आया था।
किच्छा में 20 ग्राम स्मेक के साथ दो तस्कर दबोचेकिच्छा में एंटी ड्रग टास्क फोर्स प्रभारी राजेश पांडेय ने एसओ पुलभट्टा प्रभात कुमार के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए हुए मजार गेट के सामने स्प्लेंडर प्लस बाइक रोककर दो युवकों को दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद की। पकड़े गए तस्करों ने। अपने नाम रहीस पुत्र मोहम्मद निवासी वार्ड 20, इंदिरा नगर, थाना पुलभट्टा व दूसरे ने कफील अहमद पुत्र स्व. शफीक निवासी मोहल्ला बाजार लाइन पार, नई बस्ती, बहेड़ी, जिला बरेली हाल निवासी वार्ड 8 निकट कादरी मस्जिद, किच्छा, जिला उधम सिंह नगर बताया है।
महिला से लूट का आरोपित धरामुखानी थाना पुलिस ने महिला का पर्स और मोबाइल लूटने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। लक्ष्मी देवी संग पांच फरवरी को हुई घटना के बाद से पुलिस लुटेरे की तलाश में जुटी थी। जांच के दौरान चौकी इंचार्ज निर्मल सिंह लटवाल ने तपनदास पुत्र विनोद निवासी सुरभि कॉलोनी मुखानी को मय माल पकड़ लिया।यह भी पढ़ें : नैनीताल में नाले में मिली नवजात, हायर सेंटर रेफर, सूचना देने वाले को 10 हजार इनाम
यह भी पढ़ें : नाबालिग किशोरी को भगाने का आरोपित युवक बाजपुर कोतवाली से हथकड़ी समेत फरार आरोपित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।