एसओजी ने बरामद किए 11 लाख के मोबाइल
मोबाइल रिकवरी में एसओजी को बड़ी सफलता मिली है।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 06 Nov 2018 05:00 AM (IST)
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: मोबाइल रिकवरी में एसओजी को बड़ी सफलता मिली है। दो महीने की मेहनत के बाद टीम ने 11 लाख रुपये कीमत के कुल 115 मोबाइल बरामद किए हैं। बरामदगी के लिए टीम ने उत्तराखंड समेत उत्तर प्रदेश, बिहार के कई जनपदों के चक्कर लगाए थे।
पुलिस बहुद्देश्यीय भवन में प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि थानों व पुलिस मोबाइल एप में फोन खोने से संबंधित शिकायतों के निस्तारण को लेकर एसओजी प्रभारी दिनेश पंत के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी। एसओजी ने 1100 आइएमइआइ नंबरों को दो माह तक सर्विलांस पर लगाकर उनकी लोकेशन खंगाली। जिसके बाद टीम को मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, लखनऊ व बिहार भेजा गया। जहां से 115 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। फोन 20 अलग-अलग कंपनियों के थे। एसएसपी ने बताया कि बीते डेढ़ साल में पुलिस 617 फोन बरामद कर लोगों के लौटा चुकी है। टीम में हेड कांस्टेबल सतेंद्र गंगोला, सिपाही अशोक रावत, रणवीर सिंह, चंदन सिंह, कुंदन कठायत, रियाज अख्तर शामिल रहे। ================ मोबाइल मिलने पर कहा थैंक्स
मोबाइल खोने के बाद उसे भूल चुके लोगों को पता चला कि उनके मोबाइल मिल चुके हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कुल 90 फोन मौके पर लौटाए गए। फोन मिलते ही सभी ने पुलिस को थैक्स कहा।
================
जानकारी को यहां संपर्क करें पुलिस द्वारा बरामद व खोए हुए फोन की जानकारी को लेकर लोग मोबाइल एप कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल नंबर 9410948680 व 9837358773 पर बात कर जानकारी ली जा सकती है। यदि किसी को इस संबंध में संपर्क करना हो तो वह फोन पर जानकारी ले सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।