एसएसबी जवान ने दहेज के लालच में धाेखे से की तीसरी शादी, पीडि़ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
एसएसबी में तैनात जवान पैसे के लालच में इतना अंधा हो गया कि उसने अन्य युवती को धोखे में रखकर तीसरी बार शादी कर ली।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Tue, 04 Feb 2020 06:25 PM (IST)
काशीपुर, जेएनएन : एसएसबी में तैनात जवान पैसे के लालच में इतना अंधा हो गया कि उसने अन्य युवती को धोखे में रखकर तीसरी बार शादी कर ली। शादी के कुछ समय बाद से आरोपित दहेज के लिए उसको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास व ससुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कार व पांच लाख रुपए के लिए करते थे मारपीट खरमासी निवासी शीतल पुत्री जगदीश प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 6 सितंबर 2018 को बिहार प्रान्त के मुगेर रघुनाथ पुर निवासी राहुल राय पुत्र कन्हैया लाल के साथ हुआ था। पति राहुल राय एनएसवी 15वीं वाहिनी काणल गेट असम में तैनात है। शादी के बाद विवाहिता को उसका पति वहीं लेकर गया। पीडि़ता ने बताया कि शादी में उसके मां पिता ने काफी दान दहेज दिया था। फिर भी ससुराल वाले इससे संतुष्ट नहीं थे। वह कम दहेज लाने का ताने देकर मारपीट करने लगे। दहेज में ससुराल वाले एक कार व पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वाले उसे छोडऩे तथा जान से मारने धमकी देने लगे। पीडि़ता ने बताया कि इस बीच पता चला कि उसके पति ने दो शादियां पहले से ही कर रखी हैं। दोनों पत्नियां मौजूद हैं।
दहेज के लिए लड़कियों को फंसकर करता था शादी आरोप है कि उसने धोखा देकर तीसरी शादी उसके साथ की है। जब उसने पहले से ही दो शादियों के बारे मे बात की तो पति ने मारपीट की। पीडि़ता का आरोप है कि आरोपित व उसके परिजन पड़यंत्र के तहत दहेज के लालच में भोली भाली युवतियों को फंसाकर शादी करते हैं, और बाद में दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीडऩ करते हैं। धोखा देकर तीसरी शादी करने तथा ससुराल वालों की प्रताडऩा से तंग आकर उसने अपर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी पति राहुल राय, सास आरती तथा ससुर कन्हैया लाल के खिलाफ धारा 498 ए, 323, 506 आईपीसी तथा 3/4 डी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दहेज उतपड़न का मामला दर्जकाशीपुर के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि काउंसलिंग के बाद पीडि़ता की तहरीर पर आरोपित एसएसबी जवान के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ का मामला दर्ज किया गया है। जांच में पता चला कि एसएसबी जवान पूर्व में दो शादियां कर चुका है। पुलिस ने संबंधित विभाग को इस मामले की सूचना दे दी है। विभाग द्वारा उसके खिलाफ कार्रवाई करने के बाद पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : भाभी से बढ़ती नजदीकियों के कारण की गई थी विपुल की हत्या, नाले से मिला था शव यह भी पढ़ें : नैनीताल में जज की तहरीर पर अधिवक्ता के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।