Move to Jagran APP

दीपावली पर घर आ रहा एसएसबी जवान लापता, पुलिस कर रही जांच

दीपावली पर छुट्टी आ रहा एसएसबी जवान रास्ते से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जवान को 30 अक्टूबर को चम्पावत पहुंचना था, लेकिन वह नहीं पहुंच।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 03 Nov 2018 05:02 PM (IST)
दीपावली पर घर आ रहा एसएसबी जवान लापता, पुलिस कर रही जांच
नैनीताल (जेएनएन) : दीपावली पर छुट्टी आ रहा एसएसबी जवान रास्ते से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जवान को 30 अक्टूबर को चम्पावत पहुंचना था, लेकिन 29 अक्टूबर से उसका मोबाइल बंद आ रहा है। मोबाइल की लोकेशन निकालने पर वह मुरादाबाद में मिली तो वही शुुक्रवार को जवान के पुत्र ने एसपी को बरेली पुलिस द्वारा रोडवेज बस में सामान खरीदे जाने की बात कही। वहीं कोतवाली पुलिस ने मामले को जीडी में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्षेत्र के खटकना पुल निवासी चंदन सिंह मनराल एसएसबी की 15 वीं बटालियन में असम के बोंगाईगांव में तैनात है। चंदन के पुत्र संजय ने बताया कि वह दीपावली की 15 दिन की छुट्टी पर घर आ रहे थे। वह 27 अक्टूबर को असम से चम्पावत के लिए निकले। 28 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचने पर चंदन ने अपने दोनों पुत्रों संजय व मनीष से करीब 11.27 बजे रात्रि में बात की। जिसके बाद फोन बंद हो गया। फोन पर उन्होंने 30 अक्टूबर को चम्पावत पहुंचने के लिए कहा लेकिन चम्पावत न पहुंचने पर परिजन परेशान हो उठे। उन्होंने एसपी से मुलाकार कर मामले की जानकारी दी। मामले की छानबीन शुरू कर चंदन के मोबाइल की लोकेशन निकाली गई तो वह मुरादाबाद निकली। मुरादाबाद में फोन सुबह दस से 12 बजे तक चलने के बाद बंद हो गया। जो अभी तक नहीं खुला। परिजनों ने घटना की जानकारी बटालियन में भी दी। शुक्रवार को चंदन के पुत्र संजय ने एसपी धीरेंद्र गुंज्याल से मुलाकात कर बताया कि 30 अक्टूबर को उन्हें बरेली सैटेलाइट बस अड्डे पर पुलिस जवानों ने फल खरीदते हुए देखा था। पुलिस वालों का कहना है कि वह दो दिन से यहीं घूम रहे हैं। इस पर एसपी ने बरेली बारादरी थाना प्रभारी से बात कर मामले की जांच कर जवान का पता लगाने को कहा। एसपी ने परिजनों को भी स्वयं वहां जाकर चेक करने को कहा। एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। टीमें लगी हैं, जल्द ही जवान का पता लगा लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में देर रात बड़ी वारदात, मजदूर ने पैसे मागे तो दबंगों ने चाकू से गोद दिया सिर

यह भी पढ़ें : काशीपुर में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, रामनगर में शिक्षक का हाथ कटा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।