uttarakhand lockdown update: ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने दारोगा का किया सस्पेंड
लॉक डाउन में सीमा पर तैनात दारोगा को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। एसएसएपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 01 Apr 2020 09:44 PM (IST)
रुद्रपुर, जेएनएन : लॉक डाउन में सीमा पर तैनात दारोगा को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। एसएसएपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने कहा है कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्रवाई के बाद दारोगा को पुलिस लाइन से अटैच कर दिया गया।
प्रदेश भर में 23 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉक डाउन किया गया है। साथ ही जिले में दूसरे जिले से आने वालाें काे पूर्ण रूप से प्रतिंबंधित किया गया है। मंगलवार की रात उत्तराखंड यूपी बार्डर रामपुर रोड पर मंगलवार रात कोतवाली के उप निरीक्षक संजीव कुमार की ड्यूटी लगाई गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक बरिंदरजीत के निर्देश पर एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा को गश्त के निर्देश दिए। इस दौरान पिंचा ने बार्डर पर चेकिंग की। बार्डर की ओर से आ रहे एक बाइक सवार को रोक कर पूछा तो दारोगा की लापरवाही सामने आई। जिसके बाद उन्होंने रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी। इसके अाधार पर एसएसपी सिंह ने दारोगा संजीव कुमार को ड़्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।