Move to Jagran APP

फिर अधर में उम्‍मीदें, नैनीसैनी हवाई पट्टी पर तैनात स्टाफ वापस लौटा

नैनी सैनी हवाई पट्टी पर तैनात दो एजेंसियों का स्टाफ मंगलवार को वापस लौट गया। इस वापसी से पिथौरागढ़ से जल्द हवाई सेवा शुरू होने को लेकर फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 31 Oct 2018 11:16 AM (IST)
Hero Image
फिर अधर में उम्‍मीदें, नैनीसैनी हवाई पट्टी पर तैनात स्टाफ वापस लौटा
पिथौरागढ़ (जेएनएन) : नैनी सैनी हवाई पट्टी पर तैनात दो एजेंसियों का स्टाफ मंगलवार को वापस लौट गया। इस वापसी से पिथौरागढ़ से जल्द हवाई सेवा शुरू  होने को लेकर फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

उड़ान योजना के तहत 24 अक्टूबर से पिथौरागढ़ और पंतनगर के लिए नियमित उड़ान का जोर शोर से शुभारंभ किया गया था। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सेवा शुरू  करते हुए आठ अक्टूबर देहरादून में विमान को हरी झंडी दिखाई थी। हालांकि पहले दिन विमान से भाजपा के बड़े  नेता ही हवाई पट्टी पर उतरे थे। नेताओं ने 24 अक्टूबर से विमान सेवा विधिवत शुरू  होने की जोर-शोर से घोषणा की थी, लेकिन निर्धारित तिथि पर विमान नहीं पहुंचा। विमान नहीं पहुंचने पर हवाई पट्टी से कुछ दूरी पर तीन मकानों को लैडिंग में बाधक भी बताया गया, लेकिन इससे पहले ही यहां सैकड़ों बार विमान उतर चुके हैं।

सरकार ने नौ सीटर विमान उड़ाने की घोषणा की थी, जबकि हवाई पट्टी पर 50 से अधिक यात्री क्षमता वाले विमान सकुशल उतर चुके हैं। इस सबके बावजूद लोगों को जल्द विमान सेवा शुरू  होने की उम्मीद थी, लेकिन मंगलवार को हवाई पट्टी पर तैनात एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) और कम्यूनिकेशन, नेविगेशन एंड सर्विलांस (सीएनएस)की टीम वापस लौट गई। एअरपोर्ट मैनेजर एवं एसडीएम पिथौरागढ़ एसके पांडेय ने बताया कि टीम डेपुटेशन पर तैनात थी और डेपुटेशन खत्म होने पर वापस लौट गई है। जल्द ही हवाई पट्टी पर नई टीम पहुंच जाएगी।

दीपावली से पूर्व मिलेगी हवाई सेवा की सौगात

वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा है कि नैनीसैनी हवाई पट्टी से दीपावली से पूर्व हवाई सेवा शुरू  हो जाएगी। दो तीन दिन के भीतर हवाई सेवा का लाइसेंस मिल जाएगा। इसके लिए दिल्ली में बैठक हो गई है। लाइसेंस मिलते के 72 घंटे के भीतर एटीसी और सीएनएस की टीम वापस लौट आएगी। उन्होंने कहा है कि जिले की जनता से किया गया वायदा हर हाल में पूरा होगा। 

यह भी पढ़ें : सर्द मौसम में भारत-नेपाल के रिश्‍तों में आई गर्माहट, जानिए कैसे

यह भी पढ़ें : राजीव ने शुरू की विदेशी फूलों की खेती, अब कमा रहे हैं लाखों

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।