Move to Jagran APP

सीएम के बयान पर भड़के राज्य आंदोलनकारी, रामनगर में फूंका पुतला

सहारनपुर को उत्तराखंड में शामिल करने के मुख्यमंत्री के बयान पर राज्य आंदोलनकारी भड़क गए। उन्होंने लखनपुर चुंगी पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।

By BhanuEdited By: Updated: Sun, 25 Feb 2018 08:58 AM (IST)
Hero Image
सीएम के बयान पर भड़के राज्य आंदोलनकारी, रामनगर में फूंका पुतला

रामनगर, नैनीताल [जेएनएन]: सहारनपुर को उत्तराखंड में शामिल करने के मुख्यमंत्री के बयान पर राज्य आंदोलनकारी भड़क गए। उन्होंने लखनपुर चुंगी पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। 

उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। पुतला दहन स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सहारनपुर को उत्तराखंड में मिलाने का बयान देकर आंदोलनकारियों का अपमान किया है। उन्हें राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए। 

वक्ताओं ने कहा कि राज्य की जनता आगामी चुनाव में भाजपा को बेनकाब करेगी। सरकार को उत्तराखंड की राजधानी गैरसैण बनानी चाहिए। इस दौरान राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी, निशांत पपनै, शेर सिंह लटवाल, अनिल अग्रवाल, इंद्र मनराल,पीसी जोशी, ललित उप्रेती मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: निकाय चुनावों में भारी मतों से जीत दर्ज करेगी कांग्रेस: प्रीतम सिंह

यह भी पढ़ें: हरीश रावत ने की एनएच घोटाले में सीबीआइ जांच की मांग

यह भी पढ़ें: एनएच घोटाले में हरीश रावत और प्रीतम से भी हो सकती है पूछताछ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।