Move to Jagran APP

दिसंबर पहले सप्ताह से ही हाड़कंपाने वाली सर्दी शुरू, हिल स्‍टेशनों का रुख कर रहे पर्यटक

दिसंबर का पहला सप्ताह नहीं बीता है लेकिन कुमाऊं में हाड़कंपाने वाली सर्दी शुरू हो गई है। कुमाऊं के हिल स्टेशन में तापमान चार डिग्री से नीचे पहुंच गया है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 04 Dec 2019 11:48 AM (IST)
दिसंबर पहले सप्ताह से ही हाड़कंपाने वाली सर्दी शुरू, हिल स्‍टेशनों का रुख कर रहे पर्यटक
हल्द्वानी, जेएनएन : दिसंबर का पहला सप्ताह नहीं बीता है, लेकिन कुमाऊं में हाड़कंपाने वाली सर्दी शुरू हो गई है। कुमाऊं के हिल स्टेशन में तापमान चार डिग्री से नीचे पहुंच गया है। बुधवार को कुमाऊं के तीन जिलों में तापमान चार डिग्री से नीचे रहा। चम्पावत में न्यूनतम तापमान सबसे कम 3 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार ठंड का असर आगे भी जारी रहने का अनुमान है, हालांकि दिन में धूप लिखने से थोड़ी राहत मिलेगी। ठंड का लुत्‍फ उठाने के लिए पर्यटक हिल स्‍टेशनों का रुख करने लगे हैं।

सर्दी के मौसम ने विधिवत दस्‍तक दे दी है। लोगों ने जहां ऊलेन कपड़े निकाल लिए हैं, वहीं अब प‍हाड़ों पर जगह-जगह अवाल भी जलने लगे हैं। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार सर्दी रिकार्ड तोड़ेगी। बर्फबारी भी अन्‍य सालों के मुकाबले अधिक हाे सकती है। ऐसे में पहाड़ पर स्‍नोफाल का लुत्‍फ उठाने के लिए पर्यटकों के बड़ी तादात में पहुंचने की संभावना है। जिसका असर पर्यटन कारोबार पर नजर आएगा। फिलहाल पर्यटकों का पहाड़ों पर पहुंचना शुरू हो गया है। बड़े दिन और नए साल के लिए अधिकतर होटल फुल हो चुके हैं।

बुधवार का न्यूनतम तापमान

पिथौरागढ़     3.8

चम्पावत       3.0

मुक्तेश्वर      4.1

नैनीताल       7.0

हल्द्वानी      7.0

अल्मोड़ा       4.0

यह भी पढ़ें : डेढ़ साल से हाईवे पर उत्पात मचा रहे हाथी को पकडऩे में विभाग नाकाम 

यह भी पढ़ें : हज के लिए घर बैठे करें ऑनलाइन आवेदन, कुमाऊं के अब तक 2100 लोग कर चुके हैं आवेदन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।