देहरादून में आयोजित यूथ फेस्टिवल की जानकारी नहीं मिलने पर छात्र नेता भड़के
देहरादून में आयोजित यूथ फेस्टिवल की जानकारी नहीं मिलने पर छात्र नेता भड़क गए। उन्होंने छात्रों को ले जा रही मिनी बस को रोक दिया।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Tue, 05 Mar 2019 07:39 PM (IST)
रामनगर, जेएनएन : देहरादून में आयोजित यूथ फेस्टिवल की जानकारी नहीं मिलने पर छात्र नेता भड़क गए। उन्होंने छात्रों को ले जा रही मिनी बस को रोक दिया। इसके बाद उन्होंने छत पर चढ़कर प्रदर्शन किया और बस को आगे नहीं बढऩे दिया।
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत की ओर से देहरादून में यूथ फेस्टिवल कराया गया। चूंकि कार्यक्रम मंत्री जी का था, लिहाजा प्रत्येक कॉलेज से 12 से 15 छात्रों एवं दो प्राध्यापकों को प्रतिभाग करना जरूरी था। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति से छात्रों को फेस्टिवल में भेजने के लिए कहा गया। मंगलवार को कॉलेज से 15 छात्रों को लेकर दो प्राध्यापक जाने लगे। इस दौरान अन्य छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि यूथ फेस्टिवल की अन्य छात्रों को जानकारी नहीं दी गई। वह विरोध जताने के लिए बस की छत पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. हेमा प्रसाद व प्राध्यापक जीसी पंत ने नाराज छात्रों से कहा कि चार दिन पहले कॉलेज ने इच्छुक छात्रों के लिए सूचना चस्पा की थी। अब छात्रों के आधार नंबर, नाम पते सहित कार्यक्रम के लिए चार दिन पहले ही भेज दिए हैं। छात्रों के रहने, खाने व जाने के लिए पहले से ही तैयारी कर ली गई है।
इस तरह बमुश्किल छात्रों का गुस्सा शांत हुआ। इस दौरान महासंघ के अध्यक्ष रोहित महरा, छात्र संघ सचिव अमित कुमार, गौरव रौतेला, मनीष जोशी, सूरज रावत मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : पंतनगर एयरपोर्ट से चंडीगढ़, कानपुर, लखनऊ सहित कई बड़े शहरों के लिए हवाई सेवा जल्द
यह भी पढ़ें : कोसी में खनन पर रोक, एनएच-74 के लिए खनन कर रही कंपनी व सरकार से मांगा जवाब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।