Move to Jagran APP

छात्रनेताओं ने किया धरने का एलान, डीएसबी प्रबंधन ने बताया गैरकानूनी

कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर प्रशासन व छात्रनेताओं में टकराव बढ़ने लगा है।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 05 Jun 2020 06:20 AM (IST)
Hero Image
छात्रनेताओं ने किया धरने का एलान, डीएसबी प्रबंधन ने बताया गैरकानूनी

जासं, नैनीताल : डीएसबी परिसर प्रशासन व छात्रनेताओं में टकराव बढ़ने लगा हैं। छात्रनेताओं ने कुलपति के आश्वासन के बाद भी डीएसबी परिसर निदेशक प्रो. एचसी चंदोला को न हटाने पर जहां आक्रोश जताया है और छह जून से विवि प्रशासनिक भवन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन का एलान किया है, वहीं, निदेशक ने परिसर में किसी धरना-प्रदर्शन को गैर कानूनी घोषित कर दिया है।

गुरुवार को छात्रसंघ सचिव हिमांशु भट्ट ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज भट्ट, विकास जोशी, फैजान, उपसचिव राकेश कुमार, पंकज बिष्ट आदि के साथ बैठक कर कहा कि कुलपति ने परिसर निदेशक को हटाने व अनियमितताओं की जांच का भरोसा दिया था, मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में छह जून से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही पूरे कुमाऊं के छात्रसंघों से संपर्क कर आंदोलन को तेज किया जाएगा। इसके बाद परिसर निदेशक कार्यालय में कुलानुशासक मंडल की बैठक हुई, जिसमें डीएसबी परिसर निदेशक प्रो. एचसी चंदोला ने कहा कि छात्रसंघ ने मांगों को लेकर न जानकारी दी और न ही कोई प्रत्यावेदन दिया है। उन्होंने बाद में विज्ञप्ति जारी कर यह भी कहा कि छात्रसंघ अध्यक्ष ने भी मांगों के संज्ञान में होने से इन्कार किया है। साथ ही अन्य छात्रों की मांगों को व्यक्तिगत करार दिया है। ऐसे में किसी छात्रसंघ के नाम पर विरोध प्रदर्शन गैर कानूनी है। गैर कानूनी गतिविधियां होने पर कुलानुशासक द्वारा कार्रवाई की जाएगी। बैठक में छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल वर्मा भी मौजूद थे। छात्रसंघ अध्यक्ष की बैठक में मौजूदगी के बाद अब छात्रसंघ में दरार पड़ना तय है। बैठक में कुलानुशासक प्रो. नीता बोरा शर्मा, डॉ. सुषमा टम्टा, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. रीना सिंह भी मौजूद थीं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।