Uttarakhand Open University : परीक्षा सिर पर और किताब के लिए भटक रहे विद्यार्थी
Uttarakhand Open University उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश के बाद किताबें नहीं वितरित हो पाने से दिक्कत बनी हुई है। दूरस्थ शिक्षा के जरिए अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की इस कार्ययोजना से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 10 Feb 2021 11:04 AM (IST)
हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : Uttarakhand Open University : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश के बाद किताबें नहीं वितरित हो पाने से दिक्कत बनी हुई है। दूरस्थ शिक्षा के जरिए अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की इस कार्ययोजना से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों के वार्षिक परीक्षा की तैयारी चल रही है। जिसमें आगामी 22 फरवरी से प्रदेश के 47 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर पीडी पंत ने बताया कि वार्षिक परीक्षा में कुल 18227 छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। जिसके लिए तैयारी की जा रही है। विद्यालय में पंजीकृत विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए किताबें भी संस्थान के जरिये ही दी जाती हैं। जिसमें किताबें वितरित करने कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, लेकिन बहुत से विषयों की किताबें उपलब्ध नहीं होने के चलते छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऊधमसिंह नगर से पहुंचे छात्र कीरत सिंह ने बताया कि पिछले साल जनवरी माह में ही प्रवेश लिया था, जिसमें अभी तक गणित विषय की किताब नहीं मिल सकी है। ऐसे में परीक्षा नियंत्रक ने अपने स्तर पर प्रयास करके छात्र को स्पेशीमैन किताब दिलवाई। जबकि बहुत से छात्र किताब के लिए अभी तक भटक रहे हैं।
जिम्मेदार झाड़ रहे पल्लाउत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पुस्तक वितरण कक्ष में पहुंचने वाले छात्रों को किताबें होने के बाद भी सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। कक्ष संख्या 109 से किताबें वितरित करने वाले दीपक कुमार ने जीआइएस की किताबें मांगने पर बताया कि अभी तक छप कर नहीं आई है। जबकि परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर पीडी पंत ने बताया कि यह किताब विश्वविद्यालय के स्तर पर ही तैयार होती है, जो कि लाट में उपलब्ध है। जबकि आरोपित कर्मचारी का कहना है कि उसे सही जानकारी नहीं थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।