छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर कुमाऊं यूनिवर्सिटी के छात्रों ने काटा हंगामा, कुलपति की गैरमौजूदगी पर भी जताई नाराजगी
कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्रों ने छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। उन्होंने कुलसचिव का घेराव कर तत्काल चुनाव कार्यक्रम घोषित करने की मांग की। छात्रों ने एक स्वर में नौ नवंबर से प्रस्तावित परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ाने की भी मांग की है। आनन फानन में प्रभारी कुलपति प्रो संतोष कुमार को बुलाया गया। फिर भी छात्र शांत नहीं हुए।
जागरण संवाददाता, नैनीताल। छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर गुस्साए छात्रनेताओं ने एक बार फिर कुमाऊं विवि में जमकर हंगामा काटा। उन्होंने कुलसचिव का घेराव कर तत्काल चुनाव कार्यक्रम घोषित करने की मांग की, साथ ही कुलपति की गैर मौजूदगी पर भी कड़ी नाराजगी जताई।
छात्रों ने एक स्वर में नौ नवंबर से प्रस्तावित परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ाने की मांग भी की है, मांगों पर ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर छात्र देर रात तक विवि में डटे रहे।
हाई कोर्ट के छात्रसंघ चुनाव से संबंधित आदेश के बाद विश्वविद्यालय में दीपावली अवकाश घोषित कर दिया गया था। जिस कारण छात्रों में भी चार नवंबर तक आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की थी।
मंगलवार को तमाम छात्र नेता विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन पहुंचे। जहां उन्होंने चुनाव कार्यक्रम घोषित किए जाने की मांग को लेकर कुल सचिव मंगल सिंह मंद्रवाल से वार्ता की।कोई आश्वासन नहीं मिलने पर छात्र आक्रोशित हो उठे। उन्होंने चुनाव में देरी तथा बीते एक माह से कुलपति के विश्वविद्यालय से बाहर होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की। आनन फानन में प्रभारी कुलपति प्रो संतोष कुमार को बुलाया गया। फिर भी छात्र शांत नहीं हुए।
इस बीच छात्रों ने कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत से फोन पर वार्ता की। कुलपति ने उन्हें बताया कि छात्रों का उच्चस्तर पर रखा गया है। इस मामले में भी शासन के निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा। कुलपति से भी ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर छात्रों ने कुलसचिव कक्ष में ही धरना शुरू कर दिया।छात्रों का आरोप था कि विवि प्रशासन की ओर से एक माह से कोरे आश्वासन दिये जा रहे है। विवि स्तर पर कोई पत्राचार शासन व शिक्षा मंत्री को नहीं हुआ। देर रात तक छात्र धरने पर डटे रहे।
इस दौरान सीओ प्रमोद कुमार साह, कोतवाल हरपाल सिंह, छात्रनेता आशीष कबडवाल, अभिषेक कुमार, करन सती, विशाल बिष्ट, सौरभ कुमार, अंशुल कुमार, प्रशांत मेहरा, कमलेश कुमार, तानिया जोशी, वैष्णवी, मोनिका समेत तमाम छात्र मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।