मौत का कुआं में स्टंट दिखा रहे स्टंटमैन के साथ हुआ हादसा, अब मौत से लड़ रहा जंग
नुमाइशों में लगने वाला मौत का कुआं जहां दर्शकों के लिए रोमांच से भरपूर होता है वहीं स्टंटमैनों लिए जानलेवा भी।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 13 Nov 2019 12:51 PM (IST)
अल्मोड़ा, जेएनएन : नुमाइशों में लगने वाला मौत का कुआं जहां दर्शकों के लिए रोमांच से भरपूर होता है वहीं स्टंटमैनों लिए जानलेवा भी। अल्मोड़ा के एसएसजे परिसर में चल रहे फन फेयर में हुआ हादसा इस बात की तस्दीक भी करता है। फन फेयर में चल रहे मौत का कुआं में स्टंट कर रहे स्टंटमैन दर्शकों से इनामी राशि लेने के चक्कर में बाइक से नियंत्रण खाे बैठा जिसके बाद और बाइक समेत उतनी ऊंचाई से जमीन पर गिर पड़ा। गंभीर रूप से चोटिल होने पर उसे जिले के ही बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एसपी ने मामले में गंभीर रुख अख्तियार किया है। उन्होंने स्टंट पर प्रतिबंध लगाते हुए कोतवाल से पूरी रिपोर्ट तलब की है। साफ कहा कि यदि आयोजकों की लापरवाही पकड़ में आई तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाएंगे।
सोमवार देर रात एसएसजे परिसर से लगे सिमकनी मैदान में फन फेयर में 'मौत का कुआं' में बाइक चालकों का करतब चल रहा था। काफी ऊंचाई पर बनी रेलिंग से दर्शक स्टंट दिखा रहे बाइक चालकों का उत्साह बढ़ा रहे थे। तभी मशरूम नाम का स्टंटमैन चक्कर काटते बाइक समेत रैंप को पार कर बतौर ईनाम दर्शकों से मिलने वाले रुपये झटकने के फेर में रेलिंग तक जा पहुंचा। तभी तेज रफ्तार बाइक रेलिंग के एंगल में टकरा गई। नतीजतन स्टंटमैन मशरूम वाहन समेत नीचे आ गिरा। उसे नाजुक हालत में बेस चिकित्सालय ले जाया गया।
मगर उसकी स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। हादसे में लोधिया निवासी अमर सिंह बाइक का हैंडल सिर पर टकराने से घायल हो गया था। इधर एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कोतवाल अरुण कुमार वर्मा को जांच सौंप जल्द रिपोर्ट मांगी है। साथ ही एसडीएम सदर को फन फेयर में स्टंट के दौरान हादसे की पुनरावृत्ति की आशंका को देखते हुए आयोजक को दी गई अनुमति तत्काल निरस्त कर स्टंट प्रतिबंधित करा दिया। वहीं एसएसपी ने कोतवाल को निर्देश दिए हैं कि सुरक्षात्मक उपायों में लापरवाही पाए जाने पर आयोजकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाएं।
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि जांच कोतवाल को सौंप दी है। पता लगाएंगे कि दुर्घटना की स्थिति आई कैसे। फिलहाल किसी भी स्टंट पर रोक लगा दी है। जांच में अगर आयोजकों की लापरवाही सामने आती है तो निश्चित तौर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।यह भी पढ़ें : जिम कॉर्बेट से लेकर बर्फीले मुक्तेश्वर तक किंग कोबरा का वास, फिर भी आज तक किसी इंसान को नहीं डसा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।