जिम कॉर्बेट पार्क में जंगल सफारी करने आएंगी स्वीडन की महारानी सिलविया nainital news
पर्यटन के क्षेत्र में विश्व पटल पर देवभूमि की पहचान अलग ही है। नैनीताल के रामनगर स्थित जिम कॉर्बेट में बाघों का दीदार करने अब स्वीडन की महारानी आ रही हैं।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 24 Nov 2019 09:58 AM (IST)
रुद्रपुर, जेएनएन : पर्यटन के क्षेत्र में विश्व पटल पर देवभूमि की पहचान अलग ही है। नैनीताल के रामनगर स्थित जिम कॉर्बेट में बाघों का दीदार करने अब स्वीडन की महारानी आ रही हैं। इसे लेकर नैनीताल व ऊधमसिंह नगर प्रशासन सुरक्षा की व्यापक तैयारियों में जुट गया है। स्वीडन की सुरक्षा एजेंसियों ने भी पंतनगर एयरपोर्ट व रामनगर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्रशासन के अनुसार पांच व छह दिसंबर को उनके कॉर्बेट पहुंचने की संभावना है, सुरक्षा के लिहाज से सतर्क कर दिया गया है। आधिकारिक सूचना आना बाकी है।
चॉपर से आएंगी दिल्ली राज्य बनने के बाद पहली बार स्वीडन की महारानी सिलविया पांच अथवा छह दिसंबर को उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट रामनगर पहुंच रही हैं। वह रामनगर के जिम कॉर्बेट, ढिकाला, कालागढ़ डैम को देखेंगी। पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि कॉर्बेट भ्रमण के बाद अगले दिन वह पंतनगर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी, जहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगी। दिल्ली से वह चॉपर से नैनीताल पहुंचेंगी। इनके साथ चार-पांच हेलीकॉप्टर, करीब 40 सिक्योरिटी गार्ड सहित भारी सुरक्षा रहेगी। महारानी के आने से पहले स्वीडन की सुरक्षा एजेंसी पंतनगर एयरपोर्ट, नैनीताल व रामनगर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले चुकी हैं। महारानी पांच दिसंबर को नैनीताल पहुंचेंगी और अगले दिन छह दिसंबर को पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगी। पंतगनर एयरपोर्ट के अफसर व कर्मचारी भी सुरक्षा को ध्यान में रखकर सक्रिय हैं।
जिम कॉर्बेट निहारने आ चुकी हैं यह हस्तियां
उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य के लिहाज से धरती पर स्वर्ग कहा जाता है। जिम कॉर्बेट, प्राकृतिक झीलें यहां का श्रंगार हैं। जिम कॉर्बेट के बाघ सहित वन्य जीवों को देखने के लिए आस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री मैल्कम फ्रेजर, पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी, पूर्व राष्ट्रपति आर वेंकटरमन तक यहां आ चुके हैं। कुछ माह पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां आए थे और शूटिंग की थी।
प्राथमिक सूचना मिली हैसंजीव कुमार सिंह, निदेशक, पंतनगर एयरपोर्ट ने बताया कि स्वीडन की महारानी जिम कार्बेट भ्रमण के लिए आ रही हैं। अभी तक की सूचना के मुताबिक पांच व छह दिसंबर को आने वाली हैं। इसके लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं। यह भी पढ़ें : इंसानों को अपना शिकार बनाने वाले बाघों को अब आदमखोर नहीं, खतरनाक कहा जाएगा बाघ
यह भी पढ़ें : नए साल मेें महानगरों से कनेक्ट होगा उत्तराखंड, पंतनगर से उड़ेंगे स्पाइसजेट व इंडिगो के विमान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।