Tea Garden Shyamkhet : भवाली के चाय बागान में हर दिन पहुंच रहे दो सौ से अधिक पर्यटक
tea garden Bhowali चाय बागान श्यामखेत बेहतर पर्यटक स्थल के रूप में पहचान बना रहा है। पिछले दो साल से कोरोना प्रभावित चाय बागान अब गुलजार हो गया है। सीजन की शुरुआत में ही 200 से अधिक पर्यटक प्रतिदिन यहां सैर पर पहुंच रहे हैं।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 10 Apr 2022 12:31 PM (IST)
संवाद सहयोगी, भवाली : tea garden Bhowali पिछले दो साल से कोरोना प्रभावित श्यामखेत स्थित चाय बागान अब गुलजार हो गया है। नया साल टी गार्डन के लिए बेहतर साबित हो रहा है। सीजन की शुरुआत में ही 200 से अधिक पर्यटक प्रतिदिन यहां सैर पर पहुंच रहे हैं। जिससे बागान की आय बढऩे के साथ-साथ चाय की बिक्री में भी इजाफा हुआ है। बागान ने अब तक पांच लाख नब्बे हजार की आय अर्जित कर ली है। वहीं आगे भी बेहतर आमदनी की उम्मीद है।
पिछले कुछ वर्षों से चाय बागान श्यामखेत बेहतर पर्यटक स्थल के रूप में पहचान बना रहा है। यहां की रमणीक वादियां पर्यटकों का लुभा रही हैं। वही यहां उत्पादित चाय स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होने के कारण लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। कोरोनाकाल में लाकडाउन से पूर्व बागान पर्यटकों से करीब 20 लाख सालाना की आय अर्जित करता था लेकिन पिछले दो वर्ष कोरोना की वजह से बागान की आय 75 फीसदी तक गिर गई।
प्रबंधक चाय बागान नवीन पांडे ने बताया कि इस वर्ष पर्यटन सीजन काफी अच्छा गुजर रहा है। मार्च से करीब 200 पर्यटक रोजाना पहुंच रहे हैं। वहीं चाय का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया गया है। उम्मीद है इस वर्ष बागान पर्यटकों व चाय की बिक्री से बेहतर आय अर्जित करेगा। इस वर्ष बागान कर्मियों को बेहतर पर्यटन सीजन की उम्मीद है। क्योंकि यहां करीब 200 से अधिक पर्यटक प्रतिदिन सैर पर पहुंच रहे हैं। वहीं चाय की बिक्री में भी लगातार वृद्धि हो रही है। बागान ने चाय का नया प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है।
इस वर्ष बागान में जनवरी में पहुंचे 3700 पर्यटकों से 1.48 लाख, फरवरी में 2928 पर्यटकों से 1.17 लाख, मार्च में 6501 पर्यटकों से 2.60 लाख व अप्रैल में अब तक पहुंचे 1626 पर्यटको से 65 हजार की आमदनी अॢजत हुई है। बागान ने इस साल अब तक पहुंचे कुल 14759 पर्यटकों से कुल 5.90 लाख की आय अॢजत कर ली है। वही बागान ने वर्ष 2021-2022 में चाय की बिक्री से कुल 25.68 लाख की आय अॢजत की है। आगामी मई व जून में माह में बागान में बेहतर पर्यटन की उम्मीद है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।