Kumaon University के परीक्षक का गणित, आंसरशीट चेकिंग में किया 12 + 15 = 17; आरटीआइ में सामने आई गड़बड़ी
Kumaon University कुमाऊं विश्वविद्यालय का सिस्टम भी अजब-गजब है। जो कहीं नहीं होता वह यहां देखने को मिलता है। बीकाम तृतीय वर्ष की परीक्षा में एक विद्यार्थी को दो खंडों में 12 व 15 अंक प्राप्त हुए थे। परीक्षक ने छात्र को मिले अंकों का योग करते समय 27 के स्थान पर कुल 17 नंबर दे दिए। उत्तर पुस्तिका के अंदर देखा तो वहां भी 27 अंक मिले थे।
जासं, हल्द्वानी। Kumaon University: कुमाऊं विश्वविद्यालय का सिस्टम भी अजब-गजब है। जो कहीं नहीं होता, वह यहां देखने को मिलता है। ऐसे में अब विवि का एक नया करनामा सामने आया है। बीकाम तृतीय वर्ष की परीक्षा में एक विद्यार्थी को दो खंडों में 12 व 15 अंक प्राप्त हुए थे।
उत्तर पुस्तिका जांचने वाले परीक्षक ने छात्र को मिले अंकों का योग करते समय 27 के स्थान पर कुल 17 नंबर दे दिए। संबंधित विद्यार्थी की ओर से आरटीआइ में कापी लेने पर लापरवाही उजागर हुई है।
एमबीपीजी कालेज में स्नातक वाणिज्य तृतीय वर्ष के छात्र निखिल सिंह ने बताया कि परिणाम में मार्केटिंग मैनेजमेंट के पेपर में 20 अंक दर्ज किए गए थे।
यह भी पढ़ें- Kumaon University में स्नातक पांचवें सेमेस्टर में चुनने होंगे दो विषय, प्रवेश फार्म भरते समय देना होगा ध्यान