Move to Jagran APP

Kumaon University के परीक्षक का गणित, आंसरशीट चेकिंग में किया 12 + 15 = 17; आरटीआइ में सामने आई गड़बड़ी

Kumaon University कुमाऊं विश्वविद्यालय का सिस्टम भी अजब-गजब है। जो कहीं नहीं होता वह यहां देखने को मिलता है। बीकाम तृतीय वर्ष की परीक्षा में एक विद्यार्थी को दो खंडों में 12 व 15 अंक प्राप्त हुए थे। परीक्षक ने छात्र को मिले अंकों का योग करते समय 27 के स्थान पर कुल 17 नंबर दे दिए। उत्तर पुस्तिका के अंदर देखा तो वहां भी 27 अंक मिले थे।

By sumit joshi Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 02 Aug 2024 11:55 AM (IST)
Hero Image
Kumaon University: अब विवि का एक नया करनामा
जासं, हल्द्वानी। Kumaon University: कुमाऊं विश्वविद्यालय का सिस्टम भी अजब-गजब है। जो कहीं नहीं होता, वह यहां देखने को मिलता है। ऐसे में अब विवि का एक नया करनामा सामने आया है। बीकाम तृतीय वर्ष की परीक्षा में एक विद्यार्थी को दो खंडों में 12 व 15 अंक प्राप्त हुए थे।

उत्तर पुस्तिका जांचने वाले परीक्षक ने छात्र को मिले अंकों का योग करते समय 27 के स्थान पर कुल 17 नंबर दे दिए। संबंधित विद्यार्थी की ओर से आरटीआइ में कापी लेने पर लापरवाही उजागर हुई है।  एमबीपीजी कालेज में स्नातक वाणिज्य तृतीय वर्ष के छात्र निखिल सिंह ने बताया कि परिणाम में मार्केटिंग मैनेजमेंट के पेपर में 20 अंक दर्ज किए गए थे।

यह भी पढ़ें- Kumaon University में स्नातक पांचवें सेमेस्टर में चुनने होंगे दो विषय, प्रवेश फार्म भरते समय देना होगा ध्‍यान

आरटीआइ से कापी मंगवाई

परीक्षा में किए गए काम की अपेक्षा काम अंक मिलने की आशंका पर उसने आरटीआइ से कापी मंगवाई। कापी प्राप्त होने पर मुख्य पृष्ठ पर अंकों का योग 17 लिखा गया था। साथ ही शब्दों में भी वहीं दर्ज था। वहीं अंक तालिका में दो खंड़ों में 12 व 15 प्राप्त हुए थे। उत्तर पुस्तिका के अंदर देखा तो वहां भी 27 अंक मिले थे। ऐसे में वह कापी के मुख्य पृष्ठ को देख हैरान रह गए।

वहीं कापी के भीतर, मुख्य पृष्ठ और परिणाम में अलग-अलग नंबर दर्ज किए गए हैं। बताया कि सात नंबर कम होने से उसके अंकों का प्रतिशत प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि कुमाऊं विवि में सुधार के लिए प्रत्यावेदन देंगे। मगर इस तरह की लापरवाही छात्रों के भविष्य पर काफी भारी पड़ रही है। इस पर विवि को ध्यान देना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Kumaon University का 500 छात्रों के भविष्य से खेल, पहले पास; फिर किया फेल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।