Move to Jagran APP

पंत विवि में छात्राओं से फोन पर अश्‍लील बातें करने वाले शिक्षक का ट्रांसफर nainital news

पन्त कृषि विवि की छात्रा से फोन पर द्विअर्थी बातें करने का आरोप शिक्षक के खिलाफ जांच में सही पाया गया है। जिसके बाद कुलपति ने शिक्षक का अल्मोड़ा कैम्‍पस में ट्रांसफर कर दिया।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 22 Nov 2019 12:25 PM (IST)
Hero Image
पंत विवि में छात्राओं से फोन पर अश्‍लील बातें करने वाले शिक्षक का ट्रांसफर nainital news
रुद्रपुर, जेएनएन : जीबी पन्त कृषि विवि की छात्रा से देर रात फोन पर द्विअर्थी बातें करने का आरोप शिक्षक के खिलाफ जांच में सही पाया गया है। जिसके बाद कुलपति ने शिक्षक का अल्मोड़ा कैम्‍पस में ट्रांसफर कर दिया है।

कुछ दिन पहले हार्टिकल्चर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर शैलेष त्रिपाठी पर कुछ छात्राओं ने द्विअर्थी और अश्‍लील बातें करने का आरोप लगाया था। मामला जब मीडिया में उछला तो विश्‍ववविद्यालय में हड़कंप मच गया। राज्‍यपाल बेबी रानी माैर्या ने मामले का स्‍वत: संज्ञान लेते हुए कुलपति को मामले की जांच के आदेश दिए। इसके साथ ही उन्‍होंने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की थी। कुलपति डॉक्टर तेज प्रताप ने निदेशक प्रशासन को जांच सौंप दी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कुलपति ने आज शिक्षक शैलेश का पन्त विवि से सम्बंधित संचालित कृषि विज्ञान केंद्र ट्रान्सफर कर दिया। डॉक्टर शैलेश महिला छात्रावास के वार्डन भी थे।

यह था पूरा मामला

पंतनगर कृषि विवि में एक माह पहले कुछ छात्राओं ने कुलपति से मुलाकात कर हॉस्टल के वार्डन पर गंभीर आरोप लगाए थे। एक छात्रा का आरोप था कि वार्डन ने देर रात उसे फोन कर कहा कि ‘पत्नी घर पर नहीं है, खाना कौन बनाएगा, तुम आ जाओ’। अन्य छात्राओं ने भी कई तरह की शिकायतें की। इस मामले में शिकायत के बावजूद विवि प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। प्रकरण मीडिया में आने के बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कुलपति को जांच के आदेश दिए थे। उन्‍होंने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए कुलपति को निर्देश दिए थे कि पूरे प्रकरण की जांच कर राजभवन को रिपोर्ट सौंपी जाए।

यह भी पढ़ें : पत्नी की हत्या के अधिवक्ता दोषी करार, पत्‍नी से कहा था मेरे साथ रहना है तो दोस्‍त संग भी रहना पड़ेगा

यह भी पढ़ें : शादी कर दूल्‍हे के घर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह पुलिस के हत्‍थे चढ़ा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।