चम्पावत में करीब डेढ़ साल बाद शुरू हुआ तहसील दिवस, डीएम ने सुनी समस्याएं
डीएम विनीत तोमर ने सभी समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने सभी अधिकारियों को जन समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण कर समस्याओं का गहनता से परीक्षण करते हुए समस्याओं का प्रभावी तरीके से निराकरण करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व 30 मार्च 2020 को तहसील दिवस आयोजित किया गया था।
By Prashant MishraEdited By: Updated: Tue, 17 Aug 2021 05:31 PM (IST)
जागरण संवाददाता, चम्पावत : कोविड महामारी के चलते बंद तहसील दिवस एक बार फिर शुरू हो गया है। करीब 16 माह बाद मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में 19 शिकायतें आई। डीएम विनीत तोमर ने सभी समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने सभी अधिकारियों को जन समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण कर समस्याओं का गहनता से परीक्षण करते हुए समस्याओं का प्रभावी तरीके से निराकरण करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व 30 मार्च 2020 को तहसील दिवस आयोजित किया गया था।
चम्पावत तहसील में डीएम विनीत तोमर की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में मकान में क्षति, वन पंचायत, आर्थिक सहायता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, भूमि बटवारे, रॉयल्टी, विद्युत, बीएडीपी के कार्य, अवैध खनन रोकने, राशन कार्ड, सड़क, पीएम आवास योजना में आवास चाहने, एएनएम व फार्मासिस्ट के अनैतिक व्यवहार आदि से सम्बन्धित 19 शिकायते पंजीकृत हुई। जिनका निस्तारण जिलाधिकारी ने शीघ्रता से करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया। वर्ष 2017-18 में उत्तीर्ण छात्राओं को गौरादेवी कन्याधन योजना का लाभ न मिलने पर छात्राओं ने डीएम को शिकायती पत्र सौंप बताया कि उन्हें आज तक गौरा देवी कन्याधन का लाभ नहीं मिल पाया। जबकि उनसे बाद कि सभी छात्राओं को कन्याधन का लाभ मिल रहा हैं।
डीएम ने कहा कि इस संबंध में पूर्व में भी शासन को अवगत करा दिया गया है। राज्य सरकार को इस समस्या का हल निकालना है। हम अपने स्तर से पुन: रिमाइंडर भेजेंगे। वहीं बजौन निवासी मीना देवी ने कहा कि उनका राशन कार्ड एपीएल हैं जबकि वह बीपीएल राशन कार्ड की पात्र हैं। इस पर डीएम ने राशन कार्ड धारकों का सत्यापन किए जाने की बात कही। जिसकी बात बीपीएल कार्ड की पात्र है तो अवश्य ही आपको उसका लाभ मिलेगा।
लोहाघाट निवासी प्रशांत वर्मा ने भारतोली गांव के ग्रामीणों को उचित स्थान पर विस्थापित किए जाने की शिकायत की। इसके अतिरिक्त त्रिलोक सिंह वन पंचायत के बर्तनों को ग्राम पंचायत के सुपुर्द करने, टिका राम ने सड़क कटान, मुन्नी देवी ने भूमि बंटवारे व राशन कार्ड, हरीश चंद्र तिवारी ने रॉयल्टी, देवकी देवी ने मकान क्षति ग्रस्त होने, गिरधर सिंह रावत ने अवैध खनन रोकने, जानकी देवी ने सुरक्षा दीवार गिरने, आदि से सम्बन्धित मुख्य समस्याएं रखी। तहसील दिवस में डीएफओ मयंक शेखर झा, सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, सीएमओ डा. आरपी खंडूरी, डीडीओ संतोष पंत, मुख्य कृषि अधिकारी राजेन्द्र उप्रेती, एआरटीओ रश्मि भट्ट, तहसीलदार ज्योति नपलच्याल, समेत अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।