भयावह हो रहा है उत्तराखंड के इस जिले में एचआइवी को प्रकोप, जानिए nainital news
एचआइवी पॉजिटिव लोगों की संख्या में जिले में तेजी से बढ़ रही है। हालत यह है कि यह रोग जिले में भयावह होता जा रहा है। जिसमें रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 05 Feb 2020 12:12 PM (IST)
रुद्रपुर, मनीस पांडेय : एचआइवी पॉजिटिव लोगों की संख्या में जिले में तेजी से बढ़ रही है। हालत यह है कि यह रोग जिले में भयावह होता जा रहा है। जिसमें रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। साल 2019 में जनवरी से दिसंबर तक कुल 96 मामले देखने को मिले। एचाआइवी संक्रमण को रोकने के लिए सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है, लेेकिन यह कोशिशें वर्तमान हालात में नाकाफी दिखाई दे रही हैं।
वर्तमान समय में एचआइवी के सात सौ से अधिक मरीज एचआइवी एड्स से संक्रमित मरीजों की संख्या जिले में वर्तमान समय में 728 से ज्यादा है। जबकि करीब 500 लोग ऐसे हैं, जिनका नियमित इलाज चल रहा है। एचआइवी पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढऩे की वजह नशे के आदी है। इसके चक्कर में युवा पीढ़ी तेजी से फस रही है। नशे के चक्कर में तराई क्षेत्र तस्करी का बड़ा अड्डा बन गया है। जिसके लिए आए दिन पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई भी देखने को मिलती है। इसके बाद भी सिरिंज का नशा लोगों की नशों में दौड़ रहा है।
नशे का इंजेक्शन भी बन रहा है बड़ा कारक स्वास्थकर्मचारी राजीव यादव ने बताया कि सीरिंज का नशा एचआइवी संक्रमण बढ़ाने में बड़ी भूमिका अदा कर रहा है। इससे औसतन सात से आठ मामले हर माह देखने को मिल रहे हैं। नेशनल एड्स कंट्रोल आर्गनाइजेशन के कुमाऊं प्रोजेक्ट अधिकारी जावेद ने बताया कि एचआइवी एड्स के लिए कई कारण जिम्मेदार हैं, जिसमें नशा, असुरक्षित यौन संबंध सबसे बड़े कारण हैं।
सात माह में मिले एचआइवी पॉजिटिवमाह मरीज संख्याजुलाई 14अगस्त 07सितंबर 29अक्टूबर 07नवंबर 10दिसंबर 06जनवरी 11लोगों को किया जा रहा है जागरूक डॉ. हरेंद्र मलिक, एसीएमओ, ऊधमसिंह नगर ने बताया कि जिले में एचआइवी एड्स के मामलों में कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिसमें सुरक्षा उपायों पर जागरूक किया जा रहा है। विभिन्न एनजीओ के माध्यम से एड्स कंट्रोल किया जा रहा है। लोगों को जागरूक करके ही इस बीमारी से निजात दिलाया जा सकता है। स्वाथ्य विभाग इस दिशा में हर स्तर पर प्रयास कर रहा है। भविष्य में इसके बेहतर परिणाम देखने को मिलेेंगे।
यह भी पढ़ें : भाभी से बढ़ती नजदीकियों के कारण की गई थी विपुल की हत्या, नाले से मिला था शव यह भी पढ़ें : एसएसबी जवान ने दहेज के लालच में धाेखे से की तीसरी शादी, पीडि़ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।