चुनाव से पहले भाजपा ले रही आयुष्मान योजना का आशीर्वाद
अटल आयुष्मान योजना ऐसी ही योजना है, जिसके लिए सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा नेता चुनाव से पहले आयुष्मान के जरिये जनता का आशीर्वाद लेने में जुटे हैं।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 19 Jan 2019 07:53 PM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल बनने लगा है। राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुटे हैं। भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सत्ता हासिल करना चाहती है। इसके लिए अपनी योजनाओं को आधार बना रही है। अटल आयुष्मान योजना ऐसी ही योजना है, जिसके लिए सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। सबसे दिलचस्प यह है कि प्रदेश ही नहीं बल्कि स्थानीय स्तर के भाजपा नेता भी चुनाव से पहले आयुष्मान के जरिये जनता का आशीर्वाद लेने में जुटे हैं।
गेमचेंजर मानी जा रही इस योजना को लेकर भाजपा का हर कोई नेता क्रेडिट लेने में लगा हुआ है। प्रत्येक गली मोहल्लों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। विधायक बंशीधर भगत की पहल पर शनिवार को ही ऊंचापुल रामलीला मैदान में शिविर आयोजित हुआ। इससे दो दिन पहले भोलानाथ गार्डन में प्रदेश महामंत्री व दर्जा राज्य मंत्री गजराज बिष्ट ने शिविर का उद्घाटन किया। इसी तरह तमाम जगहों पर शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में कार्ड बनाने वालों की भीड़ उमड़ रही है।
24 को सीएम भी पहुंचेंगे : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी खुद योजना को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस योजना का श्रेय लेने के लिए जगह-जगह पहुंच रहे हैं। 24 जनवरी को हल्द्वानी पहुंचने की संभावना है। इस दौरान उनका आयुष्मान योजना से संबंधित विशेष कार्यक्रम होगा।
अब तक जिले में बनाए जा चुके 40 हजार कार्ड : जिले में अब तक 40 हजार कार्ड बनाए जा चुके हैं। जनसंख्या के आधार पर 10 लाख कार्ड बनाए जाने हैं। अब तक 204 कॉमन सर्विस सेंटर योजना से जुड़ चुके हैं। योजना के क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी वीके सुमन लगातार मॉनिटङ्क्षरग करने में लगे हैं।
80 मरीजों का हो चुका है उपचार : जिले में अब तक 80 मरीजों का उपचार हो चुका है। इसके लिए 15 सरकारी अस्पताल व सात निजी चिकित्सालय पंजीकृत हैं। दो और निजी अस्पताल अस्पताल जुड़ चुके हैं। अटल आयुष्मान योजना के जिला समन्वयक सूरज रावत ने बताया कि सिटी अस्तपाल हल्द्वानी व राही केयर यूनिट भी योजना में शामिल हो गया है। निजी अस्पतालों में अभी तक 12 लोगों का उपचार हुआ है।
यह भी पढ़ें : इंदिरा ने भाजपा पर साधा निशाना, बोलीं, नौकरी के बिना किस काम का आरक्षण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।