रामनगर में कोसी में बाढ़, गिरिजा देवी मंदिर के पुल की सीढ़ियां बहीं, 60 दुकानें भी नदी में बहीं
Flood in Koshi river रामनगर में कोसी नदी की बाढ़ से गिरिजा देवी मंदिर क्षेत्र में नुकसान हुआ है। सोमवार को कोसी नदी में बाढ़ आने से मंदिर परिसर के प्रसाद विक्रेताओं की करीब 60 दुकानें बह गई।
By Jagran NewsEdited By: Rajesh VermaUpdated: Mon, 10 Oct 2022 08:44 PM (IST)
संवाद सहयोगी, रामनगर : Flood in Koshi river : चार दिनों तक हुई बारिश ने काफी कहर बरपाया है। इससे कोसी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। नदी के पानी को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे बाढ़ आ गया है। इससे मां दुर्गा का प्रसिद्ध गिरिजा देवी (Girija Devi temple Ramnagar) भी जलमग्न हो गया है। मंदिर की सीढ़िया पानी में बह गई हैं। वहीं, मंदिर के आसपास नदी क्षेत्र में खुली प्रसाद की करीब 60 दुकानें भी कोसी में बह गईं।
तलहटी में बना तटबंध भी क्षतिग्रस्त
बारिश के कारण गिरिजा देवी मंदिर क्षेत्र में नुकसान हुआ है। सोमवार को कोसी नदी में बाढ़ आने से मंदिर परिसर के प्रसाद विक्रेताओं की करीब 60 दुकानें बह गई। गिरिजा मंदिर के पुजारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि बाढ़ से मंदिर की सुरक्षा के लिए तलहटी पर बनाया गया तटबंध भी क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा बाढ़ से मंदिर से नीचे उतरने व पुल की सीढ़ियां भी बह गई है।
मंदिर फिलहाल सुरक्षित
पुजारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि बाढ़ से मंदिर का मिट्टी का टीला पूरी तरह सुरक्षित है। क्योंकि मंदिर को तीनों ओर से पहले से ही तिरपाल से पूरी तरह ढका दिया गया था, ताकि इससे उसमें पानी न जा पाए।श्रद्धालुओं के लिए बंद
पुजारी ने बताया कि मंदिर को अभी श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया है। मंदिर परिसर में काफी मलबा भी जमा हो गया है। बता दें कि पिछले साल भी 18 व 19 अक्टूबर को कोसी नदी ने मंदिर क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचाया था। जिस वजह से कुछ दिन मंदिर बंद रहा था।
ये भी पढ़ें :
धनगढ़ी नाले का दिखा रौद्र रूप, रामनगर का 12 घंटे कटा रहा कुमाऊं-गढ़वाल से संपर्क, भूखे-प्यासे फंसे रहे यात्रीCorbett National Park के ढेला व झिरना में बंद रही सफारी, कल भी खुलने को लेकर असमंजस
बारिश के दौरान पहाड़ों से बरसे पत्थर, कुमाऊं में दो ग्रामीणों की मौत, मकान ढहा-दंपती मलबे में दबे, 5 घायल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।