बरसात थमने के बाद डेंगू के तेजी से फैलने का खतरा, जिले में 32 मामले; स्वास्थ्य विभाग के आदेश का नहीं कोई असर
हल्द्वानी डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है। जैसे ही बरसात कम होगी यह खतरा और भी बढ़ेगा। वहीं स्कूलों में अब भी छात्र-छात्राएं हाफ पैंट व टीशर्ट में पहुंच रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षा विभाग को आदेश तो जारी किए हैं लेकिन अभी तक इसका पालन नहीं हुआ है। ऐसे में भविष्य में डेंगू को लेकर भी बड़ी समस्या पैदा हो सकती है।
By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Sun, 13 Aug 2023 08:57 AM (IST)
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है। जैसे ही बरसात कम होगी, यह खतरा और भी बढ़ेगा। वहीं स्कूलों में अब भी छात्र-छात्राएं हाफ पैंट व टीशर्ट में पहुंच रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षा विभाग को आदेश तो जारी किए हैं, लेकिन अभी तक इसका पालन नहीं हुआ है। ऐसे में भविष्य में डेंगू को लेकर भी बड़ी समस्या पैदा हो सकती है।
सीएमओ डा. भागीरथी जोशी ने बताया कि करीब 20 दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में विभागीय समन्वय के लिए बैठक हुई थी। इसमें सभी विभागों को डेंगू से बचाव व रोकथाम के उपायों को लागू करने के निर्देश दिए थे।
डेंगू की रोकथाम के बारे में दी जाए जानकारी
सीएमओ डा. भागीरथी जोशी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र भी लिखा था। इसमें उल्लेख किया गया था कि अभी से ही सभी बच्चों को प्रार्थना में ही डेंगू की रोकथाम के बारे में जानकारी दी जाए। उन्हें बताया जाए कि घरों में जहां भी पानी रुकता है, उसे हटवाएं। कूलर, गमलों में रुके हुए पानी हटाएं। इसके लिए अपने अभिभावकों को जागरूक करें।यह भी कहा गया था कि स्कूलों में फुल शर्ट व पैंट पहनकर ही जाएं। हालांकि, अभी तक अधिकांश निजी स्कूलों में इस नियम का पालन नहीं हो रहा है। इसे लेकर अभिभावक भी असमंजस में हैं।डेंगू से बचाव के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में बार-बार स्कूलों को भी अवगत कराया गया है। सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राएं फुल ड्रेस में ही आते हैं। निजी स्कूलों को भी बोला गया है, अगर कहीं लापरवाही मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी। - नागेंद्र बर्थवाल, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी
इस मौसम डेंगू का अधिक खतरा रहता है। अगर हम बचाव करें तो बीमारी से बच सकते हैं। स्कूल स्तर पर ही रोकथाम के लिए फुल शर्ट व पैंट में ही बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कहा गया है। जागरूकता अभियान चलाने को भी कहा है। इसके लिए शिक्षा विभाग को भी पत्र लिखा है। - डा. भागीरथी जोशी, सीएमओ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।