Move to Jagran APP

हल्द्वानी में चौकी से 150 मीटर दूर लाखों की टप्पेबाजी

टप्पेबाज शहर में एक बार फिर से सक्रिय हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 01 Dec 2018 07:00 AM (IST)
Hero Image
हल्द्वानी में चौकी से 150 मीटर दूर लाखों की टप्पेबाजी

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : टप्पेबाज शहर में एक बार फिर से सक्रिय हो चुके हैं। गुरुवार शाम मंगलपड़ाव चौकी से मात्र 150 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे खड़ी कारोबारी की स्कूटी से तीन लाख 85 हजार की रकम पार हो गई। पीड़ित ने मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है।

जानकारी के अनुसार कारोबारी सुजीत सिंह गुरुवार शाम दुकान में रखे पैसों को लेकर घर को निकल रहे थे। इस बीच चौकी से कुछ दूरी पर स्थित पॉल कांप्लेक्स के पास रूके। 3 लाख 85 हजार की नगदी से भरा बैग डिग्गी में रखने के बाद कारोबारी दोस्त की दुकान पर चले गए। ठीक दस मिनट बाद वापस लौटने पर उन्होंने सामान रखने को डिग्गी खुली तो उनके होश उड़ गए। नगदी से भरा बैग गायब था। जिसके बाद तुरंत पीड़ित कारोबारी मंगलपड़ाव चौकी पहुंचे। उन्होंने पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। वहीं कोतवाल विक्रम सिंह राठौर ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। उसके बावजूद मामले की जांच होगी। शहर में उचक्के व ठग सक्रिय

कोतवाली एरिया में उचक्के व ठगों की सक्रियता पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है। 22 नवंबर को खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए चार युवकों ने पटेल चौक पर आभूषण कारीगर से छह तोला सोना ठगा। इस घटना का पता नहीं चल सका। चार दिन पूर्व रिटायर अधिकारी की पत्‍‌नी का कालाढूंगी तिराहे पर बैग काटकर ज्वैलरी व पांच हजार की नगदी उड़ा दी। इससे पूर्व नैनीताल रोड पर बड़े होटल कारोबारी की कार से टप्पेबाज बैग लेकर पार हो गए थे। वहीं आधा दर्जन छूटमुट घटनाएं दीवाली के दौरान बाजार क्षेत्र में हुई। अभी तक किसी मामले का खुलासा नहीं हुआ। संदिग्धों की सिर्फ फुटेज ढूंढी, उन्हें नहीं

महिला के जेवर, छह तोला सोना ठगने के अलावा कारोबारी की कार से बैग उड़ाने वाले संदिग्धों का फुटेज पुलिस ने आसपास लगे कैमरों से निकाल लिया था। उसके बावजूद घटना को अंजाम देने वाले पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। बाहरी होने की आशंका से पुलिस ने सर्विलांस का सहारा भी लिया, लेकिन मेहनत कामयाब नहीं हो सकी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।