कुमाऊं यूनिवर्सिटी के 32 हजार छात्रों ने अब तक सेमेस्टर परीक्षा के लिए नहीं किया आवेदन
सोशल मीडिया से लेकर तमाम ऑनलाइन माध्यमों में एक्टिव छात्रों को परीक्षा की ऑनलाइन प्रणाली रास नहीं आ रही है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 28 Apr 2019 06:55 PM (IST)
नैनीताल, जेएनएन : सोशल मीडिया से लेकर तमाम ऑनलाइन माध्यमों में एक्टिव छात्रों को परीक्षा की ऑनलाइन प्रणाली रास नहीं आ रही है। विवि के रिमाइंडर के बाद भी करीब 32 हजार छात्रों ने अब तक सेमेस्टर परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, जबकि परीक्षाएं 15 मई से होनी हैं। अब विवि की ओर से इन छात्रों को अंतिम चेतावनी दी गई है। साफ किया है कि यदि 30 अप्रैल तक कॉलेज सत्यापन की अंतिम तिथि तक आवेदन नहीं किया तो कॉलेजों में प्रवेश के बाद भी सेमेस्टर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कुमाऊं विवि की सेमेस्टर परीक्षाएं 15 मई से तय है। परीक्षा में करीब एक लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगी। रविवार को अवकाश के बावजूद विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. संजय पंत की ओर से सार्वजनिक सूचना जारी की गई, जिसमें साफ कहा गया है कि रेगुलर व पूर्व छात्रों की स्नातक द्वितीय, चतुर्थ, छठे सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा व बैक परीक्षा, स्नातकोत्तर द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा, बैक पेपर व सुधार परीक्षा के लिए बेहद कम ऑनलाइन आवेदन मिले हैं। इसके लिए विवि ने अब ऑनलाइन आवेदन के कार्यक्रम में आंशिक फेरबदल किया है। इसके तहत परिसर-महाविद्यालय से प्रवेश सत्यापित करने की अंतिम तिथि, ऑनलाइन परीक्षा आवेदन शुल्क बैंक चालान के माध्यम से जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है, जबकि परीक्षा के ऑनलाइन शुल्क जमा करने व आवेदन पत्र के द्वितीय भाग को भरने की अंतिम तिथि दो मई नियत की है। परीक्षा नियंत्रक ने साफ किया है कि दो मई के बाद आवेदन पत्र का द्वितीय भाग भरना संभव नहीं होगा। विवि सूत्रों के अनुसार करीब 14 हजार छात्रों ने अब तक परीक्षा फार्म ही नहीं भरा है।
यह भी पढ़ें : रामनगर में भीषण आग से 40 झोपडि़यां जलकर राख, श्रमिकों की भस्म हो गई सारी कमाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।