Move to Jagran APP

युवक पर तेजाब फेंकने वाला आरोपित अन्‍य परिजनों पर भी एसिड फेंकने की दे रहा धमकी nainital news

अल्‍मोड़ा जिले के हवालबाग ब्लॉक के रणखिला गांव में हुए एसिड अटैक मामले में अब राजस्व पुलिस ने आरोपित की धरपकड़ के लिए हाथ-पांव मारने शुरू कर दिए हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Tue, 28 Jan 2020 07:39 PM (IST)
Hero Image
युवक पर तेजाब फेंकने वाला आरोपित अन्‍य परिजनों पर भी एसिड फेंकने की दे रहा धमकी nainital news
अल्मोड़ा, जेएनएन : अल्‍मोड़ा जिले के हवालबाग ब्लॉक के रणखिला गांव में हुए एसिड अटैक मामले में अब राजस्व पुलिस ने आरोपित की धरपकड़ के लिए हाथ-पांव मारने शुरू कर दिए हैं। राजस्व विभाग की टीम ने हल्द्वानी के एसटीएच जाकर पीडि़त के बयान लिए और उसके बाद मंगलवार को आरोपित की तलाश में जगह-जगह दबिश भी दी। आरोपित के फरार होने के कारण वह अभी तक पकड़ से बाहर है। वहीं आरोपित ने अन्‍य परिजनों पर भी तेजाब फेंकने की धमकी दी है। 

आपसी रंजिश में युवक पर फेंक दिया था तेजाब

बीते शनिवार को हवालबाग के रणखिला गांव निवासी भुवन राम के अठारह वर्षीय पुत्र प्रमोद पर गांव के ही दुर्गाराम नाम के एक व्यक्ति ने आपसी रंजिश के चलते तेजाब फेंक दिया था। जिस कारण युवक गंभीर रूप से झुलस गया था। रानीखेत के नागरिक चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद प्रमोद को हल्द्वानी के एसटीएच रेफर कर दिया गया था। जहां चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं।

राजस्व पुलिस ने दुर्गाराम पर दर्ज किया है केस

पीडि़त प्रमोद के पिता की तहरीर के बाद राजस्व पुलिस ने दुर्गाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद हल्द्वानी के एसटीएच जाकर पीड़ति के बयान लिए गए हैं। साथ ही आरोपित की तलाश में जगह जगह दबिश दी जा रही है। लेकिन घटना के बाद आरोपित के घर से फरार होने के कारण उसे अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपित को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पीडि़त के परिवार को मिल रही धमकी

एसिड अटैक के मामले के बाद भले ही आरोपित गांव से फरार चल रहा हो लेकिन पीडि़त के परिवार को अब भी धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। पीडि़त के भाई सुनील ने बताया कि वह अपने भाई के इलाज के लिए हल्द्वानी में है लेकिन गांव में कुछ लोगों दुर्गाराम को फिर जंगल की ओर हाथ में तेजाब के डिब्बे के साथ देखा। सुनील ने बताया कि आरोपित ने उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर भी तेजाब फेंकने की धमकी दी है। सुनील ने राजस्व विभाग से शीघ्र आरोपित को पकडऩे और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। 

यह भी पढ़ें : पिथौरागढ़ पहुंची छात्रवृत्ति घोटाले की आंच, एसआइटी पिछले पांच सालों के आंकड़े जुटा रही 

यह भी पढ़ें : युवाओं की नशों से घुल रहा नशे का जहर फिर भी मंडल में एक भी नहीं है सरकारी नशा मुक्ति केंद्र

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।