Move to Jagran APP

एंबुलेंस का टायर फटा, बाइक को रौंदते हुए पेड़ से टकराई; तीन की मौत

गौलापार के दानीबंगर में सितारगंज से आ रही एक एंबुलेंस का टायर फटना तीन लोगों की मौत का कारण बन गया। अनियंत्रित एंबुलेंस ने पहले बाइक सवार युवक को टक्कर मारी।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 17 Oct 2018 09:46 PM (IST)
Hero Image
एंबुलेंस का टायर फटा, बाइक को रौंदते हुए पेड़ से टकराई; तीन की मौत
हल्द्वानी, [जेएनएन]: गौलापार के दानीबंगर में सितारगंज से आ रही एक एंबुलेंस का टायर फटना तीन लोगों की मौत का कारण बन गया। अनियंत्रित एंबुलेंस ने पहले बाइक सवार युवक को टक्कर मारी। उसके बाद पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक, एंबुलेंस में लाए गए मरीज समेत उसके भांजे की भी मौत हो गई।

मूल रूप से पीलीभीत निवासी 70 वर्षीय जलील अहमद मंगलवार को सितारगंज निवासी बेटी से मिलने आए थे। परिजनों ने बताया कि आज सुबह दिल का दौरा पडऩे पर उन्हें निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने बुजुर्ग को हल्द्वानी रेफर कर दिया। परिजन अस्पताल की एंबुलेस में जमील को लेकर हल्द्वानी आ रहे थे। इस बीच गौलापार दानीबंगर के पास एंबुलेस का अगला टायर फटते ही चालक नियंत्रण खो बैठा। सामने से आ रहे बाइक सवार सुंदरपुर रैक्वाल निवासी देशराज को टक्कर मारने के बाद एंबुलेस पेड़ से जा भिड़ी।

पुलिस के मुताबिक देशराज की मौके पर मौत हो गई। जबकि एंबुलेंस सवार जमील व हसीब ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक जमील को चोट नहीं थी। आशंका है कि सदमे की वजह से उसकी मौत हुई होगी।

यह भी पढें : स्कूल बस ने मारी टक्कर, सड़क किनारे पलटते हुए गड्ढे में गिरी कार

यह भी पढें : गहरी खाई में गिरी कार, फौजी की मौत; दो घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।