कॉर्बेट पार्क की तीन मादा हाथियों को भावभीनी विदाई
कॉर्बेट पार्क में सेवा करने के बाद लक्ष्मा, सोनकली व पवनपुरी नाम की तीन मादा हाथी मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गईं।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 30 Jan 2018 07:15 PM (IST)
रामनगर(नैनीताल),[जेएनएन]: कॉर्बेट पार्क में सेवा करने के बाद लक्ष्मा, सोनकली व पवनपुरी नाम की तीन मादा हाथी मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गईं। उन्हें वन मंत्री हरक सिंह रावत व वरिष्ठ वनाधिकारियों की मौजूदगी में भावभीनी विदाई दी गई। विदाई देते समय लोग भावुक हो गए।
धनगढ़ी गेट पर आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन मंत्री रावत ने कहा कि प्रदेश में पहला मामला है जहां हाथियों को भी 65 साल की उम्र में सेवा से मुक्त कर सम्मानजनक विदाई दी गई है। इतना ही नहीं राजाजी टाइगर रिजर्व में दो हाथियों के बच्चों का नामकरण संस्कार भी किया गया। यह दोनों राज्य के पहले मामले हैं, जो वन्य जीव संरक्षण की दिशा में अन्य राज्यों के लिए एक नजीर बनेंगे। विदाई समारोह के दौरान वन मंत्री ने हथिनियों को गुड़ व केले खिलाए। इसके बाद उन्हें सैल्यूट किया गया। जैसे ही हथिनियों का विदाई पत्र पढ़ा गया तो वन मंत्री व अन्य वनाधिकारी भावुक हो गए।
इसके बाद महावतों को हथिनियों का विदाई पत्र सौंपते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की गई। सेवानिवृत्ति के बाद हथिनियों को कालागढ़ में रखा जाएगा। उनसे विभाग द्वारा अब कोई मेहनत का काम नहीं लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में महंगी हुई जंगल सफारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 'शिखर' पर बाघ, कैमरा ट्रैप में कैद हुर्इं तस्वीरें
यह भी पढ़ें: जिम कार्बेट नेशनल पार्क में बाघों के साथ चुनौतियां भी बढ़ीं