Tiger Attack : रामनगर में नेशनल हाइवे पर बाघ ने किया पूर्व सैनिक का शिकार, जंगल में खींच ले गया शव
Tiger Attack उत्तराखंड के रामनगर में कार्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे नेशनल हाइवे धनगढ़ी के समीप बाघ ने एक व्यक्ति का शिकार कर उसे निवाला बना लिया। उत्तराखंड में पिछले एक महीने में वन्यजीवों के हमले में मौत का यह पांचवा मामला है।
By trilok rawatEdited By: Nirmala BohraUpdated: Tue, 13 Dec 2022 11:02 AM (IST)
टीम जागरण, रामनगर : Tiger Attack : कार्बेट नेशनल पार्क से सटे धनगढ़ी व मोहान के बीच में बाघ ने पूर्व सैनिक पर हमला कर उसे निवाला बना लिया।
पिछले एक महीने में वन्यजीवों के हमले में मौत का यह पांचवा मामला
जंगल में छानबीन के दौरान 15 घंटे बाद आधा खाया हुआ सुबह शव कोसी रेंज के जंगल से बरामद हुआ। उत्तराखंड में पिछले एक महीने में वन्यजीवों के हमले में मौत का यह पांचवा मामला है।
संयुक्त टीमों ने रात में ही हाईवे के नजदीक छानबीन की
सोमवार शाम छह बजे रामनगर के अंतर्गत धुलवा बीट के दोमुंडा ब्लाक से बाघ द्वारा एक व्यक्ति को घसीटकर ले जाने की सूचना मिली।कार्बेट के निदेशक धीरज पांडे व रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार के निर्देश पर कोसी रेंज व मंदाल रेंज की संयुक्त टीमों ने रात में ही हाईवे के नजदीक छानबीन की।
पता न लगने पर मंगलवार सुबह से तलाशी अभियान चलाया गया
कोसी रेंजर शेखर तिवारी ने बताया कि रात में पता न लगने पर मंगलवार सुबह से तलाशी अभियान चलाया गया। कोसी रेंज के दोमुंडा ब्लाक से बाघ के शिकार बने व्यक्ति का आधा खाया हुआ शव बरामद हो गया। उनकी पहचान अल्मोड़ा के चौखुटिया मासी निवासी 55 वर्षीय बहादुर सिंह बिष्ट के रूप में हुई।यह भी पढ़ें : कार्बेट टाइगर रिजर्व में घास लेने जा रही महिला पर बाघ ने किया हमला, हालत गंभीर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।