Move to Jagran APP

कार्बेट टाइगर रिजर्व में घास लेने जा रही महिला पर बाघ ने किया हमला, हालत गंभीर

सल्ट ब्लाक के सांखर गांव निवासी कमला देवी 36 पत्नी बलवीर सिंह जमरिया गांव खेत में घास को लेने जा रही थी। घर से 50 मीटर की दूरी पर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के मन्दाल रेंज में बाघ ने महिला पर छलांग लगाकर हमला कर दिया।

By Jagran NewsEdited By: Skand ShuklaUpdated: Tue, 08 Nov 2022 07:09 PM (IST)
Hero Image
कार्बेट टाइगर रिजर्व में घास लेने जा रही महिला पर बाघ ने किया हमला, हालत गंभीर
सल्ट (रानीखेत) जागरण संवाददाता : कार्बेट नेशनल पार्क (सीटीआर) से लगे मरचूला क्षेत्र में बाघ ने महिला पर हमला कर दिया। घटना तब हुई जब वह गांव से करीब एक किमी दूर खेत से घास एकत्र कर रही थी। चीखपुकार सुन ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने से महिला की जान बच गई।

महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे गंभीर स्थिति में रामनगर ले जाया गया है। इधर बाघों के बढते हमलों से गुस्साए ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक चक्काजाम किया। एसडीएम सल्ट गौरव पांडे व डीएफओ कालागढ नीरज कुमार के आश्वासन पर लोग बमुश्किल शांत हुए।

ब्लाक के सांकर गांव निवासी बालम सिंह की पत्नी कमला देवी मंगलवार को गांव से कुछ दूर सीटीआर में कालागढ वन प्रभाग स्थित मंदाल रेंज के जामरिया खेत में सुखाने रखी घास लाने गई थी। तभी बाघ ने हमला कर दिया। उधर से गुजर रहे जामरिया निवासी दिनेश चंद्र सुयाल की नजर उस तरफ पड़ी तो वह घबरा गया।

हालांकि साहस जुटा कर उसने हो हल्ला किया। मदद के लिए पास ही गांव के लोगों को आवाज लगाई। शोर सुन महिला के स्वजन व गांव वाले मौके पर पहुंचे। भीड देख बाघ महिला को लहूलुहान हालत में छोड़ जंगल की ओर निकल गया। स्थानीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद कमला देवी को रामनगर ले जाया गया, जहां से उसे काशीपुर रेफर कर दिया गया।

बाघ को मारने की जिद पर अड़े रहे ग्रामीण, आश्वासन पर माने

कार्बेट टाइगर रिजर्व व कालागढ़ से लगे कूपी गांव में बाघ ने इसी साल बीते मार्च में 59 वर्षीय गुड्डी देवी को मार डाला था। इधर करीब चार किमी के दायरे में दूसरी घटना से गुस्साए ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया। आक्रोशित लोगों ने रानीखेत रामनगर राजमार्ग पर जाम लगा दिया। उनका कहना था कि यदि बाघ हिंसक होते जा रहे हैं।

आबादी क्षेत्र में घुसपैठ के बावजूद सीटीआर प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। उन्होंने बाघ से निजात दिलाने को उसे आदमखोर घोषित कर मार डालने की मांग तक उठा दी। उधर माहौल गरमाने पर एसडीएम सल्ट गौरव पांडे के साथ ही डीएफओ कालागढ़ नीरज कुमार, एसडीओ हरीश नेगी, तहसीलदार निशा रानी पहुंची। ग्रामीणों को समझाया।

डीएफओ नीरज ने भरोसा दिलाया कि बाघ को कैद करने के लिए पिजड़े लगाए जा रहे हैं। कैमरे भी लगाए जाएंगे। स्कूली बच्चों व ग्रामीणों की सुरक्षा को गश्त बढ़ाई जाएगी। विभागीय टीम मौके पर डेरा डालेगी। एसडीएम ने यह भी कहा कि महिला का उपचार पहली प्राथमिकता है। सरकारी नियमावली के तहत मुआवजा दिलाया जाएगा। इस पर ग्रामीणों ने तीन घंटे बाद जाम खोला।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।