Move to Jagran APP

रामनगर में जिस हाईवे पर बाइक से पर्यटक को खींच ले गया था बाघ, उस पर अब गाय का शिकार

Tiger Terror In Ramnagar राननगर में कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के अमरोहा के पर्यटक को बाघ बाइक से खींच ले गया था। उसी हाईवे पर बाघ ने अब एक गाय का शिकार किया है। जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 23 Jul 2022 10:47 PM (IST)
Hero Image
Tiger Terror In Ramnagar : रामनगर में बाघ ने किया गाय का शिकार
रामनगर, जागरण संवादाता : रामनगर में कुछ दिन पहले नेशनल हाइवे से लौट रहे अमरोहा के पर्यटकों की बाइक पर हमला कर बाघ एक युवक को खींच ले गया था। दफन करने के लिए युवक का सिर्फ हाथ मिला था। उसी हाईवे पर अब बाघ ने एक गाय का शिकार किया है।

बाघ की मौजूदगी से दहशत में ग्रामीण

रामनगर में नेशनल हाईवे पर पर पनोद नाले के पास बाघ ने रात में ग्रामीण की गाय को निवाला बना लिया। हाइवे व गांव के करीब बाघ की मौजूदगी ने वन महकमे की चिंता बढ़ा दी है। इसी हाइवे पर तीन किमी के दायरे में कुछ दिनों पहले चलती बाइक से बाघ एक पर्यटक को खींच ले गया था। सीटीआर की रेस्क्यू टीम बाघ की लोकेशन ट्रेस कर रही है।

युवक का शिकार करने वाले बाघ का नहीं चला पता

नैनीताल के मोहान गांव में हाइवे पर युवक को निवाला बनाने वाले बाघ को पकडऩे के लिए कार्बेट टाइगर रिजर्व व रामनगर वन प्रभाग की टीम पिछले एक सप्ताह से जुटी हुई है। लेकिन बाघ का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है।

शुक्रवार रात गाय को बनाया निवाला

शुक्रवार रात में बाघ ने सुंदरखाल गांव के नजदीक सीटीआर की सीमा में एक गाय को मार डाला। सुबह गाय का खाया हुआ शव मिलने पर संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया। सीटीआर के वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी दुष्यंत शर्मा ने टीम के साथ बाघ की लोकेशन टे्रस करने के लिए पेट्रोलिंग शुरू कर दी है। हाथियों से बाघ की खोजबीन की जा रही है।

दोनों घटनाओं की तस्वीरों का होगा मिलान

पूर्व में मोहान में युवक को निवाला बनाने वाले बाघ की फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। उस फोटो को गाय का शिकार करने बाघ के फोटो से मिलान कराया जाएगा। यदि फोटो समान हुई तो फिर रेस्क्यू टीम गाय को निवाला बनाने बाघ को टैंकुलाइज करेगी। उस रोड पर पर्यटकों से भी चलने से बचने की अपील की गई है।

एक ही हो सकता है हमलावर बाघ

मोहान में जहां बाघ ने पर्यटक को निवाला बनाया था उस जगह और पनोद नाले के बीच करीब तीन किलोमीटर का फासला है। ऐसे में दोनों जगह हमलावर बाघ के एक ही होने की संभावना जताई जा रही है। जिसके बाद से ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल बना हुआ था।

यह भी पढ़ें

हाईवे पर चलती बाइक पर बाघ का हमला जिप्सी सफारी करने वालों के लिए खतरे की घंटी 

हाईवे पर चलती बाइक से बाघ के युवक को खींचने की घटना से वन्यजीव विशेषज्ञ चिंतित 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।