Move to Jagran APP

टांडा जंगल में राहगीरों ने हाईवे पार करते हुए बाघ को देखा, जंगल में लगे कैमरे में भी को चुके हैं ट्रैप

तराई केंद्रीय वन प्रभाग में भी बाघों ने दस्तक दे दी है। मंगलवार तड़के राहगीरों ने टांडा जंगल से गुजरने वाली हाईवे पर एक बाघ को सड़क पार करते हुए देखा।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 29 Jan 2020 10:05 AM (IST)
Hero Image
टांडा जंगल में राहगीरों ने हाईवे पार करते हुए बाघ को देखा, जंगल में लगे कैमरे में भी को चुके हैं ट्रैप
रुद्रपुर, जेएनएन : तराई केंद्रीय वन प्रभाग में भी बाघों ने दस्तक दे दी है। मंगलवार तड़के राहगीरों ने टांडा जंगल से गुजरने वाली हाईवे पर एक बाघ को सड़क पार करते हुए देखा। यह देख मौके पर वाहन चालकों का जमावड़ा लग गया। मंगलवार सुबह आठ बजे के आसपास तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा वन क्षेत्र में हाइवे पर अचानक एक बाघ आ गया। करीब एक मिनट के बाद उसने सड़क पार किया और फिर जंगल में चला गया।  सड़क पर बाघ देख वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों ने अपने वाहन रोक लिए। इसके बाद वह दूर से ही बाघ को देखने लगे। बाघ के जंगल में चले जाने के बाद वाहन चालक अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।

जंगल में लगे कैमरे में टैप हो चुका है बाघा

इधर, वन क्षेत्राधिकारी पंकज शर्मा ने बताया कि तराई केंद्रीय वन प्रभाग में हाथी, गुलदार, हिरन, बंदर, नील गाय, खरगोश, मोर समेत अन्य जंगली जानवरों के साथ ही तीन चार बाघों का जोड़ा है, जो समय समय पर देखे जाते हैं। जंगल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी वह कई बार ट्रैप हुए हैं। बताया कि रामनगर डिवीजन से तराई के जंगल सटे हुए हैं। ऐसे में बाघों का मूवमेंट रामनगर डिवीजन से तराई के जंगलों की ओर भी होते रहता है।

यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस को लेकर उत्‍तराखंड में अलर्ट, अस्‍पतालों में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड 

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में बाघ और रामनगर डिवीजन में हाथियों की सेहत बेहतर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।